विज्ञापन

Rajasthan: पंखे से लटकी म‍िली 12वीं के छात्र की लाश, पर‍िजन बोले- पड़ोसी डॉक्‍टर ने की हत्‍या

Rajasthan: छात्र अपने पर‍िजनों के साथ रेवदर कस्‍बे में क‍िराए के मकान में रहता था. छात्र के पिता ने पड़ोसी डॉक्‍टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Rajasthan: पंखे से लटकी म‍िली 12वीं के छात्र की लाश, पर‍िजन बोले- पड़ोसी डॉक्‍टर ने की हत्‍या
12वीं के छात्र की लाश फंदे से लटकते हुए मिली.

Rajasthan: स‍िरोही के रेवदर कस्‍बे में रव‍िवार शाम 12वीं के छात्र की लाश पंखे से लटकते हुए म‍िली. परिजनों ने पड़ोसी डॉक्टर पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया. सूचना पर सीओ मनोज गुप्ता भी अस्पताल पहुंचे. हत्या का अंदेशा देखकर मेडिकल बोर्ड की टीम से शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. एमओबी टीम को भी बुलाया गया है. भारी संख्‍या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. पुल‍िस जाब्‍ता को तैनात क‍ि गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किराए के मकाने में रहते थे धर्मवीर 

थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि रेवदर कस्बे में हनुमानजी मंदिर के पास 12वीं के छात्र रव‍िंद्र स‍िंह का शव फंखे से लटकते म‍िला. धर्मवीर स‍िंह अपने परिवार के साथ क‍िराए के घर पर रहते हैं. उनके साथ उनकी पत्‍नी और बेटा रव‍िंद्र स‍िंह भी रहता था. सूचना पर पहुंची पुल‍िस घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

मोर्चरी पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए.

मोर्चरी पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए.

वीडियाे में डरा सहमा दिखाई दे रहा था छात्र 

सीआई सीताराम ने बताया छात्र के पिता धर्मवीर सिंह ने रिपोर्ट दी है. तहरीर में बताया कि स‍ियाराम कुटिया के पास उसका स्‍टूड‍ियो है. रव‍िवार शाम करीब 7 बजे वहीं पर था. उस उसका पड़ोसी द‍िनेश शर्मा एक व्‍यक्‍त‍ि के साथ आया. द‍िनेश शर्मा खुद को डॉक्‍टर बताता है. द‍िनेश ने मोबाइल फोन में उसके बेटे रव‍िंद्र (17) का वीड‍ियो द‍िखाया, ज‍िसमे वह डरा-सहमा द‍िखाई दे रहा था.

गिड़गिड़ाते हुए रो रहा था छात्र 

दिनेश और उसके साथ आया व्यक्ति उसे धमका रहे थे. वीडियो में उसका बेटा उनके सामने गिड़गिड़ा कर रो रहा था. उसी समय दिनेश के पास किसी का फोन आया, तब दिनेश और उसके साथ आया व्यक्ति उसे घर लेकर गए. घर पर कोई नहीं था और घर खुला था, उसी समय उसकी पत्नी किरण कंवर और बहन हेमा भी आ गए. दिनेश और उसका साथी सभी को उसके घर के तीसरी मंजिल के कमरे में लेकर गए, वहां पर देखा तो उसका पुत्र रविंद्र ऊनी कंबल के फंदे में पंखे पर लटका हुआ था, उसके घुटने जमीन पर टिके हुए और पैर मुड़े हुए थे. देखने पर लगा कि इसके साथ किसी ने इस घटना को अंजाम दिया है.

नोटबुक में लिखा था- तू तो मरेगा कालू

रविंद्र की नोटबुक के अंतिम पेज पर “तू तो मरेगा कालू” भी लिखा हुआ मिला है, जो क‍िसी दूसरे की हैंडराइट‍िंग थी. बेटे को लटका देखकर वह घबरा गए. दिनेश ने तुरंत उसके बेटे के गले में बंधा कंबल निकाला, इतने में अड़ोस पड़ोस के लोग भी आ गए. उस समय दिनेश और उसका साथी भाग गए. रविंद्र को रेवदर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दिनेश की पत्नी घर वालों को बाजार लेकर गई थी 

उसने बताया कि दिनेश की पत्नी कविता उसके घर के सभी सदस्यों को लेकर बाजार गई थी, वहां पर उनको छोड़ तुरंत वापस घर पर चली गई. उसे शक है कि दिनेश शर्मा एवं उसके साथियों और परिवार वालों ने किसी राज को छुपाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया और हत्या की है.

यह भी पढ़ें: आतंकी संगठन ने सीमेंट फैक्‍ट्री के जीएम को क‍िया क‍िडनैप, बेटी बोली- नहीं म‍िल रही मदद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close