150 kg of ammonium nitrate found in Tonk: टोंक नेशनल हाईवे पर मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए 150 किलो अमोनियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटक मामले को लेकर, जहां बुधवार की रात IB और गुरुवार की सुबह NIA की टीम ने पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ की. उसके बाद अवैध विस्फोटक के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी सुरेंद्र मोची और सुरेंद्र पटवा को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने 5 दिन के पीसी रिमांड पर पुलिस को सौंपा है.
वहीं इस मामले में टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि जो अवैध विस्फोटक सामग्री पकड़ी गई है, उसका उपयोग पहाड़ी क्षेत्र में खनन के काम में लिया जाता था. गिरफ्तार आरोपियों से प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है, फिर भी दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. इस मामले में कुछ लोगों को डिटेन किया गया है.
NIA की टीम ने की पूछताछ
राजस्थान के टोंक में बुधवार को एक लग्जरी कार से 150 किलो अवैध विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट के साथ ही अन्य विस्फोटक के साथ बूंदी जिले के करवर थाना क्षेत्र के दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद अब देश और प्रदेश की जांच एजेंसियां एक्शन मोड में नजर आ रही हैं.
गुरुवार की सुबह संभवत, NIA की टीम टोंक जिले के नेशनल हाईवे 52 पर बरौनी पुलिस थाने पहुंची है, जहां अमोनियम नाइट्रेट के साथ पकड़े गए युवकों को गिरफ्तारी के बाद रखा गया है और पूछताछ शुरू हो चुकी है कि आखिर यह विस्फोटक कहां से लाया गया, किसको डिलीवरी देनी थी और अमोनियम नाइट्रेट की सप्लाई कब से की जा रही थी. पुलिस के दो युवकों को गिरफ्तार किए जाने के बाद कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिए जाने की खबर है.

टोंक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा
आज से शुरू होगा डीएसटी अभियान
इससे पहले बुधवार को राजस्थान सरकार द्वारा अरावली व अन्य जगहों पर चल रहे अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर नए वर्ष की पहली तारीख से शुरू होने जा रहे बड़े अभियान से ठीक एक दिन पहले टोंक जिले में पुलिस की डीएसटी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. डीएसटी ने सियारा कार में बूंदी से टोंक लाई जा रही भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है. डीएसटी ने यह कार्रवाई टोंक-जयपुर एनएच 52, बरौनी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए की. डीएसटी ने कार सवार दो लोगों सुरेंद्र पटवा व सुरेंद्र मोची को गिरफ्तार किया है, जो बूंदी जिले के करवर के रहने वाले हैं.
यूरिया के कट्टों में भरा गया था अमोनियम नाइट्रेट
विस्फोटक माफियाओं द्वारा पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए 150 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट को यूरिया के कट्टों में भरा गया था. जब डीएसटी ने कार सवार दोनों लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने कृषि कार्य के लिए यूरिया ले जाना बताया, लेकिन कार में ही मिले 200 डेंजर एक्सप्लोसिव कार्टेज और 1100 सेफ्टी फ्यूज वायर से सच्चाई सामने आ गई. पुलिस ने जब कट्टों की विस्तृत जांच की तो पता चला कि उनमें अमोनियम नाइट्रेट भरा गया था. डीएसटी ने यह कार्रवाई प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में की गई. अमोनियम नाइट्रेट मूलत: पत्थर खनन के काम में आता है.
टोंक शहर के पास व जिले में संचालित हैं कई अवैध खानें
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से सटे अरावली के पहाड़ों व अन्य जगहों पर कई अवैध खानें संचालित हैं, जिनमें इन विस्फोटकों का उपयोग लिया जाता है. डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह विस्फोटक किसी विध्वंसक कार्रवाई के लिए तो नहीं ले जाया जा रहा था.
यह भी पढ़ें- कौन है जयपुर में 1 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोपी RPS रितेश पटेल? SOG के नाम पर की थी फ़र्ज़ी FIR