साइबर पुलिस थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ऑनलाईन ठगी करने के एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने महज बीस साल की उम्र में 650 ईंस्टाग्राम आईडी हैक कर 20 लाख रूपये की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी के कब्जे से 20 सीम कार्ड, 18 एटीएम कार्ड, 5 मोबाईल, एक मोटरसाईकिल और 15 हजार रूपये नगद बरामद किए हैं.
पुलिस के मुताबिक, 11 अगस्त को साइबर पुलिस थाना बांसवाड़ा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी. इसमें मुखबिर ने बताया कि गढी थाना सर्कल के मोर गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति जिसका नाम कपिल पिता मणिलाल निवासी डुंगरी टाण्डा साइबर अपराधों में लिप्त है और आरोपी लोगों की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ठगी करता है.
इसके बाद संदिग्ध की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरप्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से 20 सिमकार्ड, 18 एटीएम कार्ड, 05 मोबाईल, एक मोटरसाइकिल और 15000 रूपये की नकदी सहित बैंकिंग की किताब आदि जब्त किये गये. आरोपी द्वारा करीब 650 इंस्टग्राम आईडी हैक कर करीब 20 लाख रूपये की ठगी के बारे में पता चला.
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने दो साल पूर्व सीकर मे हैकर्स से प्रशिक्षण प्राप्त कर ऑनलाईन ठगी शुरू की थी. ठगी करने के तरीके सीखने के लिए उसने एक ऑनलाइन किताब खरीदी और उससे ऑनलाइन ठगी करने के तरीके सीखे. आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है.