विज्ञापन

कोटा में एक दिन लगे 5 हजार पेड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बोले- 'एक पेड़ मां के नाम' बनेगा जन आंदोलन''

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए दुनियां को संकल्पित होना पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देश में इस अभियान को लेकर उत्साह है. हमारी संस्कृति में हम धरती मां को मां मानते हैं, पेड़ लगाकर उसका संरक्षण हमारा कर्तव्य होना चाहिए. एक पेड़ मां के नाम अभियान जन आंदोलन बनेगा.

कोटा में एक दिन लगे 5 हजार पेड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बोले- 'एक पेड़ मां के नाम' बनेगा जन आंदोलन''
कोटा पहुंचे ओम बिरला का जबरदस्त स्वागत हुआ

Om Birla Visits Kota: कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सानिध्य में आज अनंतपूरा स्थित लव कुश वाटिका परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ हुआ. इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा के साथ नगर निगम ,यूआईटी और वन अधिकारी और बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ स्कूली बच्चे उपस्थित रहे.

ओम बिरला ने बरगद का पेड़ लगाकर अभियान की शुरुआत की और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, बीजेपी विधायक संदीप शर्मा ने भी पौधे रोपित किए.  इसके बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों स्कूली विद्यार्थियों परिसर में पौधारोपण बड़े स्तर पर अभियान चलाया और 5000 से अधिक पौधों का लगाए गए. कार्यक्रम में वन अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण का महत्व बताया और ऊर्जा मंत्री ने भी इस साल हीट वेव का जिक्र करते हुए पौधरोपण करने की अपील की.

आज देश में इस अभियान को लेकर उत्साह है

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए दुनियां को संकल्पित होना पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देश में इस अभियान को लेकर उत्साह है. हमारी संस्कृति में हम धरती मां को मां मानते हैं, पेड़ लगाकर उसका संरक्षण हमारा कर्तव्य होना चाहिए. एक पेड़ मां के नाम अभियान जन आंदोलन बनेगा.

''हर व्यक्ति एक-एक पौधा अवश्य लगाए''

बिरला ने जनप्रतिनिधियों से भी अपने क्षेत्र में पौधारोपण करवाने की अपील की इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ हवन किया. बिरला ने कहा, ''वह इस संसदीय क्षेत्र को दूसरे क्षेत्र के लिए आदर्श बनें और हर व्यक्ति एक-एक पौधा अवश्य लगाए जिससे कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र हरा-भरा हो सके''. इस दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले वन कर्मियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया. 

यह भी पढ़ें- 'उन्हें दो बार CM बनाया, केंद्र में मंत्री...लेकिन', वसुंधरा की 'अनदेखी' के सवाल पर बोले सतीश पूनिया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
कोटा में एक दिन लगे 5 हजार पेड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बोले- 'एक पेड़ मां के नाम' बनेगा जन आंदोलन''
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close