विज्ञापन

Rajasthan Politics:'उन्हें दो बार CM बनाया, केंद्र में मंत्री रहीं...लेकिन', वसुंधरा की 'अनदेखी' पर बोले सतीश पूनिया

पूनिया ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा, ''मेरे मन में भी हो सकता है की पार्टी ने मुझे प्रदेश में कोई भूमिका क्यों नहीं दी है या भूमिका पार्टी ने दी है तो सोच समझ कर दी है. अब मैं इसपर यह निराशा व्यक्त करूं कि मुझे पार्टी ने राजस्थान में क्यों कुछ नहीं दिया तो यह मायने नहीं रखता है.''

Rajasthan Politics:'उन्हें दो बार CM बनाया, केंद्र में मंत्री रहीं...लेकिन', वसुंधरा की 'अनदेखी' पर बोले सतीश पूनिया
वसुंधरा राजे की अनदेखी के सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी सर्वोपरि है

Satish Poonia: एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बाड़मेर पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अनदेखी करने के सवाल पर कहा कि वो केंद्र में मंत्री रही हैं. उन्हें पार्टी ने दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी ऐसे में उन की अनदेखी करने की बात गलत है. पार्टी सर्वोपरि है पार्टी जो जिम्मेदारी देती है उसे निभाना हर कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता का धर्म है. 

पूनिया ने कहा, '' देखी और अनदेखी की परिभाषा क्या है वो मुझे नहीं पता लेकिन उनको लेकर यह जरूर कहना चाहूंगा कि पार्टी ने उन्हें अटल बिहारी वाजपेई सरकार में केंद्र में मंत्री पद की जिम्मेदारी और दो बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया वो कई बार संसद और विधानसभा की कई बार सदस्य रही हैं. वह पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है और इतने लाखों करोड़ों लोगों में उनका चंद लोगों में शुमार होना यह कोई कम सम्मान नहीं है. 

'पार्टी ने राजस्थान में मुझे क्यों कुछ नहीं दिया...' 

पूनिया ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा, ''मेरे मन में भी हो सकता है की पार्टी ने मुझे प्रदेश में कोई भूमिका क्यों नहीं दी है या भूमिका पार्टी ने दी है तो सोच समझ कर दी है. अब मैं इसपर यह निराशा व्यक्त करूं कि मुझे पार्टी ने राजस्थान में क्यों कुछ नहीं दिया तो यह मायने नहीं रखता है. जब हमने पार्टी को अपना लिया तो कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कामरूप तक पार्टी जो भूमिका दे वह हम लोग सहर्ष स्वीकार करते हैं.''

किरोड़ी लाल मीणा इस्तीफे पर बोले- 'पार्टी निर्णय करेगी'

प्रदेश की भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के अपने पद से इस्तीफा देने के सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि इस्तीफा देने को लेकर उन्होंने अभी तक कोई कारण नहीं बताया है. ऐसे में इस पर किसी प्रकार की टिप्पणी करना में सही नहीं मानता हूं. यह मामला पार्टी के प्रदेश से लेकर शीर्ष  नेतृत्व के ध्यान में है वही इस पर निर्णय करेंगे.

यह भी पढ़ें- शिक्षिका पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप! प्रिंसिपल से अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद टीचर ममता मीणा निलंबित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
Rajasthan Politics:'उन्हें दो बार CM बनाया, केंद्र में मंत्री रहीं...लेकिन', वसुंधरा की 'अनदेखी' पर बोले सतीश पूनिया
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close