विज्ञापन

जानलेवा हमले में 6 दोषियों को 7-7 साल की सजा, प्रत्येक पर 11-11 हजार का जुर्माना

दोष‍ियों ने घर में पत्‍नी और बच्‍चे के साथ बैठे व्‍यक्‍त‍ि पर हमला बोल द‍िया. जमकर पीटा और इसके बाद पेट में चाकू घोप द‍िया. 

जानलेवा हमले में 6 दोषियों को 7-7 साल की सजा, प्रत्येक पर 11-11 हजार का जुर्माना
सजा होने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

डूंगरपुर जिले की एडीजे कोर्ट ने बिछीवाडा थाना क्षेत्र के मोदर गांव में एक युवक पर जानेलवा हमले के मामले में 6 को दोषी करार दिया है.  कोर्ट ने सभी 6 दोषियों को 7-7 साल की सजा सुनाई है. प्रत्येक दोषी पर 11-11 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. दोषियों ने आपसी रंजिश के चलते घर में घुसकर पीड़ित के साथ मारपीट की थी, और चाकू से जानेलवा हमला किया था.  

साल 2018 में किया था हमला 

एडीजे कोर्ट के अपर लोक अभियोजक उदय सिंह ने बताया कि मामला बिछीवाडा थाना क्षेत्र का है.  8 नवम्बर 2018 को मोदर गांव निवासी जीवराज ताबियाड पत्नी जमना और बच्चों के साथ घर पर ही थे. इस दौरान गांव का ही किशन और उसके साथी बाबू ताबियाड, अश्विनी ताबियाड, किरण ताबियाड, कावा ताबियाड और रूपा ताबियाड घर में घुस गए. जीवराज के साथ मारपीट शुरू कर दी. 

पेट में घोप दिया चाकू 

इस दौरान बाबू ताबियाड ने चाकू निकाला और जीवराज के पेट में घोप दिया. जानलेवा हमला करने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. पीड़ित की पत्नी की ओर से एसपी को दिए गए परिवाद पर बिछीवाडा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मामले में पुलिस ने जांच करने के बाद एडीजे कोर्ट में चालान पेश किया.  

इसी मामले में कोर्ट ने अंतिम सुनवाई करते हुए किशन, बाबू, अश्विनी, किरण, कावा और रूपा ताबियाड को 7-7 साल की सजा सुनाई और प्रत्येक पर 11-11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.  

यह भी पढ़ें: विधायक ऋतु बनावत ने CBI जांच का नारा ल‍िखी साड़ी पहनीं, व‍िरोध जताते हुए व‍िधनासभा पहुंचीं 


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close