Accident In Rajasthan News: अनूपगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. बीती रात श्रीविजयनगर के पास 25 पुली के निकट दो बाइकों और एक कार के बीच हुए भीषण हादसे में छह युवकों की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन ने इलाज के दौरान श्रीगंगानगर के अस्पताल में दम तोड़ दिया.
जागरण सुन कर लौट रहे थे युवक
श्रीविजयनगर पुलिस थाना प्रभारी गोविन्द राम बिश्नोई ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब छह युवक दो बाइकों पर सवार होकर श्रीविजयनगर के निकट एक गांव से जागरण सुन कर वापस अपने गांव बख्तावरपुर लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनकी बाइकों की टक्कर एक कार से हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइकों पर सवार तीन युवकों की जान घटनास्थल पर ही चली गई. बाकी तीन युवकों को गंभीर हालत में श्रीविजयनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर श्रीगंगानगर के लिए रेफर किया गया और इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.
शराब के ठेकों पर काम करते थे युवक
मरने वाले सभी युवक गांव बख्तावरपुर के रहने वाले थे और शराब के ठेकों पर काम करते थे. हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. श्रीविजयनगर के अस्पताल की मोर्चरी में तीन युवकों के शव रखे गए हैं, जहां उनके परिवार के लोग गमगीन माहौल में पहुंचे. इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में लोगों को हिला कर रख दिया है, और सभी मृतकों के परिवारजनों में गहरा दुःख व्याप्त है. हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस कर रही हादसे के कारणों की जांच
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही पूरी तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी इस मामले में जानकारी ली है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है.
यह भी पढ़ें - हाथ कट गया फिर भी नहीं हारी हिम्मत, सैंकड़ों खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर चुके हैं शिक्षक महेश नेहरा