विज्ञापन
Story ProgressBack

6204 आंगनबाड़ी कर्मियों का क्रमोन्नत, मिनी से बनीं मुख्य आंगनबाड़ी, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने दी मंजूरी

डिप्टी सीएम ने कहा कि मिनी से मुख्य आंगनबाड़ी में क्रमोन्नत करने का उद्देश्य प्रदेश के हर कोने में मां और बच्चों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बेहतर तरीके से पहुंचना है. इससे माताओं, बच्चों को जहां स्वस्थ सुपोषण मिलना आसान हो जाएगा, वहीं बच्चों को पाठशाला पूर्व अच्छी शिक्षा मिल सकेगी.

Read Time: 2 min
6204 आंगनबाड़ी कर्मियों का क्रमोन्नत, मिनी से बनीं मुख्य आंगनबाड़ी, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने दी मंजूरी
डिप्टी सीएम दिया कुमारी (फाइल फोटो)

6204 Anganwadi Workers Promotion: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत समेकित बाल विकास सेवाएं के सुदृढ़ीकरण के लिए 6204 मिनी आंगनबाड़ियों को क्रमोन्नत कर मुख्य आंगनबाड़ी बनाए जाने की स्वीकृति दी है. उन्होंने  सचिव श्री कृष्ण कुणाल को निर्देश दिए हैं कि क्रमोन्नत आंगनबाड़ियों को 1 मार्च 2024 से शुरू कर दिया जाएगा.

डिप्टी सीएम ने कहा कि मिनी से मुख्य आंगनबाड़ी में क्रमोन्नत करने का उद्देश्य प्रदेश के हर कोने में मां और बच्चों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बेहतर तरीके से पहुंचना है. इससे माताओं, बच्चों को जहां स्वस्थ सुपोषण मिलना आसान हो जाएगा, वहीं बच्चों को पाठशाला पूर्व अच्छी शिक्षा मिल सकेगी.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार राज्य सरकार सीएम भजन लाल के नेतृत्व में बालक, बालिकाओं के स्वस्थ, शिक्षित व सुपोषित विकास करने और महिलाओं का सशक्तीकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में 6204 मिनी आंगनबाड़ियों को मुख्य आंगनबाड़ियों में क्रमोन्नत किया गया है.

माना जाता है कि प्रदेश में मिनी आंगनबाड़ी संचालित होने से केवल एक मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हुआ करती थी. इससे उस मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मिनी आंगनबाड़ी संचालित करने में कठिनाई आती थी.

गौरतलब है क्रमोन्नत के बाद अब इन 6204 मिनी आंगनबाड़ियों को मुख्य आंगनबाड़ी बनाने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी. मुख्य आंगनबाड़ी पर एक कार्यकर्ता और एक सहायिका होने से आंगनबाड़ी के संचालन में अधिक सुविधा होती है. इसके साथ ही, इन 6204 क्रमोन्नत आंगनबाड़ियों पर 6204 नवीन सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

6204 नवीन सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी

दिया कुमारी ने बताया कि इन 6204 मिनी आंगनबाड़ियों पर कार्यरत मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ही मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में क्रमोन्नत कर दिया जाएगा. वहीं, इन 6204 क्रमोन्नत आंगनबाड़ियों पर 6204 नवीन सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

ये भी पढें-आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाई जाएंगी आशा वर्कर्स, 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को मिलेगा लाभ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close