
Rajasthan News: राजस्थान की सरजमीं पर कौमी एकता और सूफियाना रंग की सबसे खूबसूरत मिसाल मानी जाने वाली दरगाह शरीफ हजरत दीवाना शाह साहब में इस साल 84वां उर्स 1 अगस्त से शुरू हो रहा है. तीन दिन तक चलने वाला ये उर्स 3 अगस्त को जोहर की नमाज से पहले कुल की फातिहा के साथ संपन्न होगा. हर साल की तरह इस बार भी लाखों अकीदतमंद देश के कोने-कोने से कपासन पहुंचेंगे. उर्स के दौरान कपासन रेलवे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा, ताकि जायरीन को किसी तरह की परेशानी न हो.
उर्स की तैयारियां जोरों पर
दरगाह वक्फ कमेटी और जिला प्रशासन मिलकर उर्स की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. दरगाह परिसर में वॉटरप्रूफ टेंट, अस्थाई पुलिस चौकी, मेडिकल टीम और मेटल डिटेक्टर जैसी सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल और दरगाह सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती कर दी गई है. तीनों दिन देशभर से आई मशहूर कव्वाल पार्टियां अपने-अपने कलाम पेश करेंगी. दरगाह परिसर को सजाया गया है और हाल ही में बनाए गए चार बड़े डोम लाखों जायरीनों को ठहरने की सुविधा देंगे.
चांदी के गेट और सोने का कलश
दरगाह परिसर 30 बीघा जमीन में फैला हुआ है. यहां 5 क्विंटल चांदी से बने किवाड़ और खिड़कियां और एक किलो से ज्यादा सोने से बना कलश दरगाह की शानो-शौकत की गवाही देते हैं. दीवाना शाह साहब के उर्स में हर मजहब के लोग शिरकत करते हैं और देश की सलामती, अमन और आपसी भाईचारे की दुआ मांगते हैं. कपासन तीन दिन तक सूफियाना रंग में डूबा रहेगा.
ये भी पढ़ें:- धौलपुर में बाढ़ जैसे हालात, सेना बुलाई गई, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
यह VIDEO भी देखें