विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2024

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच राहत की बारिश, हीट स्ट्रोक से राज्य में 9 लोगों की मौत

राजस्थान में हीट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या 9 पहुंच गई है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने इसके बारे में जानकारी दी है.

राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच राहत की बारिश, हीट स्ट्रोक से राज्य में 9 लोगों की मौत
हीट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या 9 हुई

Rajasthan Heat Wave Death: भीषण गर्मी के बीच राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार को राहत की बारिश (Rajasthan Rain Update) देखने को मिली है. तेज हवाओं के हुई बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली. इस बीच सरकार ने हीट स्ट्रोक से मौत के नए आंकड़े जारी किए हैं. अब राज्य में हीट स्ट्रोक से मरने वालों की संख्या 9 हो गई. खास बात है कि बीते दिनों 28 मई को चूरू जिले में तापमान 50 डिग्री को पार कर गया था, जो 6 साल में सबसे अधिक था. 

प्रदेश में हीट स्ट्रोक से 9 मौत

राज्य में एक मई 2024 से अब तक हीट स्ट्रोक के 4911 केस सामने आए हैं. जबकि अब तक प्रदेश में कुल 9 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को हीट स्ट्रोक से मरने वालों के नए आंकड़े जारी किए गए. भीषण गर्मी के बीच राज्य के कई जिलों में शनिवार को आंधी और बारिश (Rain in Rajasthan) के बाद तापमान गिरावट दर्ज हुई.

बारिश ने दिलाई राहत

बारिश ने लोगों गर्मी से खासी राहत दिलाई है. जयपुर में आज 42.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं कोटा और गंगानगर 46 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा है. करौली में 45 डिग्री और धौलपुर में भी 45 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.बता दें कि सरकारी की तरफ से मेडिकल कॉलेजों और राज्य के सभी अस्पतालों में पंखे, कूलर, एसी, वाटर कूलर, जांच, दवा एवं उपचार के उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए गए थे.

लापरवाही पर नपेंगे अस्पताल अधीक्षक

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि हीटवेव प्रबंधन की मॉनिटरिंग के लिए हर अस्पताल पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने निर्देश दिए कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में पूरा चिकित्सा तंत्र अलर्ट मोड और प्रो-एक्टिव एप्रोच के साथ काम कर आमजन को राहत दे. उन्होंने कहा कि चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर कोई भी लापरवाही या कमी सामने आती है तो संबंधित अस्पताल अधीक्षक की जिम्मेदारी तय की जाएगी. 

यह भी पढे़ं- राजस्थान में भीषण गर्मी ने तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड, चूरू में 50 डिग्री के पार पहुंचा पारा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close