
Jalore News: जालोर के आहोर में होटल में परिवार के साथ खाना खाने गए 9 साल के मासूम को करंट लग गया. उसने डेकोरेशन के लिए लगी लाइटों के तार को छू लिया था. परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. करीब 5 महीने पहले ही मासूम के पिता की भी 26 जनवरी को ध्वजारोहण के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.
आहोर पुलिस थाना क्षेत्र के आहोर जोधपुर रोड स्थित होटल RJ 16 में हुए हादसे में पर्व जैन (9) पुत्र अरविंद जैन के करंट लगने की सूचना मिली थी. परिजनों ने उसे तुरंत आहोर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां से उसे सुमेरपुर रेफर कर दिया गया. यहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पर्व के ताऊ राजेंद्र जैन ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल, होटल को बंद करवा दिया गया है. जांच में आगे की कार्रवाई जारी है.
डेकोरेशन के लिए लगाई लाइटों के तार से लगा करंट
रिपोर्ट में परिजनों ने बताया- पूरा परिवार रविवार रात 9 बजे RJ16 फैमिली रेस्टोरेंट एंड गार्डन होटल में डिनर करने गया था. इस दौरान होटल कर्मियों ने गार्डन में ही डिनर के लिए टेबलें लगाई थीं. परिवार टेबलों पर बैठा खाने का इन्तजार कर रहा था. इसी दौरान पर्व गार्डन में खेलने चला गया था. यहां डेकोरेशन के लिए लगाई लाइटों के तार खुले पड़े थे. ऐसे में, इसी में से एक तार से टच होते ही उसे करंट लग गया.
पिता की हुई थी 5 महीने पहले मौत
जैसे ही वह चीखा तो पूरा परिवार सकते में आ गया. उसकी तरफ दौड़े और तुरंत तार से अलग कर उसे अस्पताल लेकर भागे. परिजनों के अनुसार, इसके बाद आहोर अस्पताल में ले गए. जहां से उसे सुमेरपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां चले इलाज के बाद 11 बजे पर्व की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि पर्व जैन के पिता अरविंद जैन (42) आहोर में वार्ड 13 के पार्षद थे.
इसी साल 26 जनवरी 2025 को आहोर नगर पालिका में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी. अब पर्व के जाने से उनका सहारा छिन गया है.
यह भी पढ़ें - अजमेर के होटल नाज की लापरवाही बनी थी 6 लोगों की मौत की वजह, संचालक और प्रबंधक गिरफ्तार