विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan: मेले से लौट रही महिला सरपंच पर लाठी-डंडो से घेर कर हमला, मकान में छिपकर बचाई जान

मामले की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही उपद्रवी फरार हो गए. सरपंच नीलम परमार ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना को लेकर थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Read Time: 3 min
Rajasthan: मेले से लौट रही महिला सरपंच पर लाठी-डंडो से घेर कर हमला, मकान में छिपकर बचाई जान
सरपंच नीलम परमार (फाइल फोटो)

Attack On Female Sarpanch: धौलपुर की तसीमों ग्राम पंचायत की सरपंच नीलम परमार पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. मामला बुधवार रात्रि का बताया जा रहा है. पंचायत में आयोजित हो रहे मेले में शामिल होकर सरपंच नीलम परमार अपने पति राम अवतार के साथ घर वापस लौट रही थीं. इसी दौरान रास्ते में घेर कर उपद्रवियों ने पथराव कर लाठी डंडों से हमला कर दिया.

दो दर्जन के अधिक लोगों पर मामला दर्ज 

सरपंच के पति राम अवतार परमार ने बताया कि, तसीमों ग्राम पंचायत हेड क्वार्टर पर पंचायत के सौजन्य से सात दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले के अंतर्गत रात्रि को रंगारंग कार्यक्रमों के भी आयोजन किये जा रहे हैं. सरपंच नीलम परमार बुधवार रात में एक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे राघवेंद्र पुत्र दशरथ, मुनेश पुत्र दशरथ, गौतम पुत्र कमल सिंह, सुमित पुत्र अर्जुन सिंह, चिक्का पुत्र चरण सिंह, कान्हा पुत्र अवधेश,करुआ पुत्र अले सिंह, सचिन पुत्र चरण सिंह एवं अनिल पुत्र भरत सिंह ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ हमला कर दिया.

आधे घंटे तक सरपंच के घर पर होता रहा हमला  

महिला सरपंच नीलम परमार ने पथराव के बीच घर में भाग कर जान बचाई. आरोपियों द्वारा किए गए पथराव एवं उपद्रव में एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है. आरोपियों ने करीब आधे घंटे तक सरपंच के मकान पर पथराव किया. जिससे मकान की खिड़कियां, शीशे एवं इलेक्ट्रिक सामान क्षतिग्रस्त हुआ है.

पुलिस कर रही जांच 

मामले की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही उपद्रवी फरार हो गए. सरपंच नीलम परमार ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना को लेकर थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उपद्रवियों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- दहेज के लिए 8 माह की गर्भवती महिला की हत्या! मां और नवजात का एक चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close