
Fire In Baran Rajasthan: बारां जिले के नाहरगढ़ के बरनी नदी वन क्षेत्र में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे जंगल का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया. आग इतनी तेजी से फैली कि चारों ओर धुएं का गुबार छा गया, जानकारी आ रही कि इस भयानक आग से लगभग 300 बीघा का जंगल नष्ट हो गया है. जैसे ही आग लगने की सूचना मिलते ही नाहरगढ़ रेंजर हरिराम चौधरी मौके पर पहुंचे और तत्काल दमकल विभाग को सूचित किया.
आग की भयावहता को देखते हुए दो दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था. दमकल कर्मियों के साथ पुलिस, वन विभाग और स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी. वन विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ है.
इस भीषण आग के कारण न केवल सैकड़ों पेड़-पौधे जलकर नष्ट हो गए, बल्कि जंगल में रहने वाले वन्यजीवों का प्राकृतिक आवास भी प्रभावित हुआ है. इससे जंगली जानवरों के जीवन पर गंभीर संकट मंडरा रहा है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान: रणथंभौर नेशनल पार्क में एक और टाइगर की मौत, 2 साल में 16 बाघों की गई जान