![ACB Action: 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कॉलेज का लिपिक, छात्र से मांग रहा था घूस ACB Action: 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कॉलेज का लिपिक, छात्र से मांग रहा था घूस](https://c.ndtvimg.com/2025-02/mjnoiqmo_churu-collage-clerk-_625x300_14_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. हालांकि इसके बावजूद भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी रिश्वतखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं. फरवरी 2025 में आधा दर्जन से अधिक मामलों में ACB की कार्रवाई हुई है, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. एसीबी की टीम शिकायत के बाद तुरंत एक्शन मोड में दिख रही है. जिसके बाद रिश्वतखोर अधिकारियों को पकड़ा जा रहा है. ताजा मामला चूरू जिले से हैं जहां कॉलेज का लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है.
बताया जा रहा है कि चूरू के सादुलपुर में लॉर्ड्स इंटरनेशनल टीटी कॉलेज का लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. एसीबी की टीम ने उसे 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है. इस मामले में छात्रों ने शिकायत की थी जिसके बाद ट्रैप कार्रवाई के बाद लिपिक को रंगे हाथ पकड़ा गया है.
एटेंडेंस पूरी करने के लिए मांगी थी रिश्वत
बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम को लॉर्ड्स इंटरनेशनल टीटी कॉलेज के छात्रों ने शिकायत दी थी. जिसमें बताया गया था कि लिपिक उमेश कुमार शर्मा छात्र से बीएड प्रथम वर्ष में हाजिरी पूरी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया. वहीं ट्रैप कार्रवाई के बाद लिपिक उमेश कुमार शर्मा को 20000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है. अब एसीबी की टीम मामले की जांच में जुट गई है. वहीं बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम अन्य ठिकानों और अन्य लोगों की संलिप्ता को लेकर गहन जांच में जुटी है. यह पूरी कार्रवाई एसीबी डीएसपी शब्बीर खान के निर्देशन में जारी है.
बता दें बीते दिन भीलवाड़ा में एक बिजली विभाग के इंजीनियर को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया था. जबकि झालावाड़ में किसान से रिश्वत लेते एक पटवारी को गिरफ्तार किया गया था.
य़ह भी पढ़ेंः गांजे के नशे में बंगलुरु के इंजीनियर ने जयपुर मेट्रो के सामने लगाई छलांग- VIDEO, पुलिस ने पकड़ा तो बताई अजीब कहानी