जेलों में आए दिन भ्रष्टाचार के मामले सामने आते रहते हैं. कैदी और जेलर के सांठगांठ से जेल के अंदर कई बड़े कारनामों को अंजाम दिया जाता है. उसका पर्दाफाश तब होता है जब कोई बड़ा मामला सामने आता है. जेलों में अक्सर कैदियों को विशेष सुविधाएं प्रदान करना या कैदियों को परेशान करने की घटनाएं होती रहती है. इन घटनाओं में जेल के अधिकारियों की पूरी संलिप्तता होती है. एक ऐसा ही मामला अलवर से सामने आया है जहां एक दोस्त को परेशान न करने के एवज में बीस हजार घूस लेते एक कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसीबी के एएसपी पीयूष दीक्षित ने बताया कि जयपुर निवासी मनोज सैनी ने शिकायत दी कि उसका मित्र बहरोड़ निवासी सुरेश यादव अलवर जेल में बंद है और उसे परेशान नहीं करने की एवज में अलवर जेल के मुख्य जेल प्रहरी हेड कांस्टेबल रामावतार शर्मा 70 हजार रुपयों की मांग कर रहे हैं. एसीबी की टीम ने बीती रात को ही इस शिकायत का सत्यापन कर लिया और सत्यापन सही पाए गए.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर में ACB का एक्शन, सर्किट हाउस में 45 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथों पकड़ा गया इंजीनियर
पीयूष दीक्षित
एसीबी ने शनिवार को मुख्य जेल प्रहरी रामावतार शर्मा को जेल स्थित क्वार्टर में जाल बिछाकर आरोपी हेड कांस्टेबल को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एएसपी पीयूष दीक्षित ने बताया कि बाकी के पैसे फोनपे पर डलवाने की भी बात सामने आई है, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके घर पर भी जांच-पड़ताल की जाएगी.
यह भी पढ़ें: सीकर में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, महिला पटवारी को घूस लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार