ACB action in Dausa: दौसा में ACB का एक्शन, 7 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ पटवारी

ACB action in Dausa: राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक पटवारी को 7 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. टीम में शामिल अधिकारी अब आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
A

ACB Action in Dausa: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने मंगलवार को दो अलग-अलग जिलों में कार्रवाई करते हुए दो सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पहली कार्रवाई सीकर में हुई, जहां 7 हजार रुपए रिश्वत लेते लक्ष्मणगढ़ थाने का कांस्टेबल रघुबीर गिरफ्तार हुआ. जबकि दूसरी कार्रवाई दौसा जिले में हुई. दौसा में एसीबी की टीम ने एक पटवारी को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर एसीबी दौसा ने भौंरीलाल जांगिड़ पटवारी पटवार हल्का बगड़ी, तहसील लालसोट, जिला दौसा में एक पटवारी को 7 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

तकासमा करने के लिए मांग रहा था घूस

बताया गया कि गिरफ्तार पटवारी जमीन का तकासमा करने के लिए रिश्वत मांग रहा था. दौसा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो दौसा इकाई को एक शिकायत मिली जिसमें बताया गया कि तकासमा करने के लिए आरोपी भौंरीलाल जांगिड़ पटवारी, बगड़ी, तहसील लालसोट, जिला दौसा द्वारा 7 हजार 500 रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.

Advertisement


शिकायत की पुष्टि के बाद किया ट्रैप

जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी दौसा ने शिकायतकर्ता की शिकायत की पुष्टि करते हुए आरोपी पटवारी को ट्रैप करने का जाल बिछाया. जिसके चलते उप अधीक्षक पुलिस नवल किशोर मीणा के नेतृत्व में आज टीम के साथ ट्रैप कार्यवाही करते हुए आरोपी भौंरीलाल जांगिड़ पटवारी, हल्का बगड़ी, तहसील लालसोट, जिला दौसा को परिवादी से 7 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों दबोच लिया है.

Advertisement

हेल्पलाइन नंबर पर करें घूस मांगने की शिकायत

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे के लिए जांच शुरू कर दी है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाइन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाइन नं. 94135-02834 पर 24x7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.

यह भी पढ़ें - सीकर में ACB का एक्शन, 7 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ पुलिस कांस्टेबल

Advertisement