
NDTV Rajasthan Launching Program: जयपुर में NDTV राजस्थान चैनल के लॉन्च के मौक़े पर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता Ayushmann Khurrana ने फिल्मों, कला और ख़ुद के बारे में काफी बातें की. उन्होंने अपनी फिल्म आर्टकिल-15 की चर्चा करते हुए कहा कि आर्टकिल-15 जैसी फिल्म ने कई समाजिक मुद्दे उठाए है. देश में जातिवाद की समस्या है. लोग हर कहीं आपकी जाति और नाम पूछ लेते हैं .
उन्होंने कहा कि सिनेमा समाज का आईना है. समाज आगे बढ़ेगा तो सिनेमा आगे बढ़ेगा. हमारा समाज पुरुष प्रधान है, मैं मानता हूँ कि सिनेमा में महिलाओं की भागीदारी होना चाहिए.
राजस्थान ने बॉलीवुड पर काफी छाप छोड़ी है
राजस्थान के बारे में उन्होंने कहा कि,ये प्रदेश बहुत ख़ूबसूरत है. यहां का लोकगीत काफी रिच है. यहां धरोहर हैं . यहां लम्हें, शुद्ध देसी रोमांस, थार जैसी कई फ़िल्में यहां शूट हुई हैं.इस दौरान उन्होंने कहा, मैंने सरस्वती की पूजा की है, लक्ष्मी खुद ब ख़ुद आ जाती है.
#NDTVRajasthan | Actor Ayushmann Khurrana's message for youngsters who want to join Bollywood pic.twitter.com/0PwXe3yv8t
— NDTV (@ndtv) September 5, 2023
OTT आज प्रोगेसिव मंच बन चुका है
ओटीटी पर बात करते हुए आयुष्मान ने कहा कि OTT पर प्रयोग के लिए काफी गुंजाइश है. पहले टीवी पर विशिष्ट दर्शक होते थे. अब वो OTT पर शिफ्ट हो गए हैं. आज OTT अधिक प्रोग्रेसिव है. यहां सबके लिए कंटेंट है.