अजमेर में शराब ने उजाड़ा परिवार, पति ने नशे में कर दी पत्नी की हत्या; 6 साल की मासूम बेटी हुई बेसहारा

राजस्थान के अजमेर में शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना ने उनकी छह साल की बेटी का सहारा छीन लिया. वहीं पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान में अजमेर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में शराब के नशे ने एक परिवार को तबाह कर दिया. लक्ष्मण खटीक ने नशे में धुत होकर अपनी पत्नी सीमा गुजराती (35 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना ने उनकी छह साल की मासूम बेटी से उसका सबसे बड़ा सहारा छीन लिया. अब सवाल उठता है कि इस बच्ची का भविष्य कौन संवारेगा?

नशे में हुआ खौफनाक वारदात

यह दुखद घटना सोमवार रात की है. लक्ष्मण ने शराब पीकर पत्नी सीमा से झगड़ा शुरू किया. विवाद इतना बढ़ा कि उसने क्रूरता से सीमा को दीवार से टकराकर उसकी जान ले ली. लक्ष्मण के भाई सुरेश ने बताया कि वह अक्सर शराब के नशे में सीमा के साथ मारपीट करता था. सीमा ने छह साल पहले लक्ष्मण से आर्य समाज में शादी की थी और अपनी बेटी के साथ अलग मकान में रह रही थी. लेकिन लक्ष्मण का उत्पात थमने का नाम नहीं लेता था.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही क्लॉक टावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों की शिकायत पर लक्ष्मण के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ और वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश के मार्गदर्शन में थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह शेखावत ने विशेष टीम बनाई. इस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से 24 घंटे के भीतर लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

नगर परिषद अध्यक्ष को अब मदन राठौड़ ने किया बीजेपी से निलंबित, ACB ने रिश्वत लेते पकड़ा था रंगे हाथ

करण सिंह उजियारडा ने मंत्री के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ, कहा- देखें...पानी पीने का है या सीवरेज का

Rajasthan: 20 किमी के दायरे में आने वालों का टोल माफ, प्रशासन से बातचीत पर स्थानीय लोगों को धरना खत्म

Advertisement