
Rajasthan BJP: राजस्थान के झालावाड़ नगर परिषद के अध्यक्ष संजय शुक्ला को पहले अध्यक्ष पद से निलंबित किया गया था. वहीं अब संजय शुक्ला को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बीजेपी पार्टी से निलंबित कर दिया है. बता दें, संजय शुक्ला के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम के द्वारा कार्रवाई की गई थी. इस दौरान एसीबी ने संजय शुक्ला को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद ही संजय शुक्ला को अध्यक्ष पद से निलंबित किया गया था. वहीं अब बीजेपी पार्टी से भी निलंबित कर दिया गया है.
बीजेपी ने नगर परिषद झालावाड़ के निलंबित सभापति संजय शुक्ला को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मदन राठौड़ ने की है.
30 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया था
पार्टी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि संजय शुक्ला पर पर्यटन इकाई भवन (मोटेल) में कन्वर्जन पट्टा फाइल पास करवाने के एवज में रिश्वत मांगने और तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े जाने के आरोप हैं. आरोप है कि उन्होंने रिश्वत की रकम खुद न लेकर अपने अधीनस्थ सहायक आकाश के ज़रिये अजय मारवाड़ा से मांगी थी.
ACB की टीम ने 4 अगस्त 2025 को आकाश को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इसके बाद मामले में संजय शुक्ला की भूमिका भी सामने आई जिसमें पद के दुरुपयोग के आरोप भी शामिल हैं.
पार्टी ने पत्र में साफ किया है कि संजय शुक्ला को तीन दिन के भीतर जवाब देना होगा कि क्यों उन्हें पार्टी से निष्कासित न किया जाए. अगर जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो उन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से स्थायी रूप से हटा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः राजनीति का 'चौधरी'... दिल्ली से अहमदाबाद तक नेटवर्क, करोड़ों का खेल; अब खाएगा जेल की रोटी