
Rajasthan News: अजमेर के किशनगढ़ में VIP ट्रेड कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी करना वाला मास्टरमाइंड लोकेश चौधरी गिरफ्तार हो गया है. लोकेश को पुलिस ने गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है. उसके साथी धीरज गीठानीन को भी दबोचा गया है. दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इससे पहले कंपनी के कैशियर बलवीर वैष्णव और सहयोगी नरेंद्र ऊर्फ नानू को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब तक कुल 4 आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. '
मोटा मुनाफा दिलाने का दिया झांसा
लोकेश चौधरी राजनीति में किस्मत आजमाने के बाद ठगी के दलदल में उतर गया था. VIP ट्रेड नामक फर्जी कंपनियों के जरिए उसने अपने साथी धीरज गिनानी के साथ मिलकर सैकड़ों लोगों को डॉलर-यूरो में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया. लक्जरी होटलों में सेमिनार कर निवेशकों को गुमराह किया गया और शुरुआत में कुछ को मुनाफा दिखाकर विश्वास में लिया. इसके बाद पीड़ितों से करोड़ों रुपये की ठगी कर रकम हड़प ली गई.
दिल्ली से अहमदाबाद तक फैलाया नेटवर्क
आरोपियों ने Binance Wallet और फर्जी यूजर आईडी के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा दिया और देश के कई शहरों-अजमेर, दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम व अहमदाबाद में अपना जाल फैलाया. अजमेर के गांधीनगर और मदनगंज थानों में इनके खिलाफ धोखाधड़ी और बकाया वसूली अधिनियम के तहत कुल 31 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं, वहीं अन्य राज्यों में भी इनके खिलाफ मामले दर्ज हैं.
पुलिस की टीमें लगातार फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं. पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने आम लोगों से अपील की कि किसी भी स्कीम में निवेश से पहले उसकी सच्चाई की पूरी जांच कर लें, ताकि ऐसे लालच भरे झूठे वादों से बचा जा सके. पुलिस अब इस ठगी में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ितों को न्याय दिलाने के प्रयासों में जुटी है.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan: राजनीति में हुआ फेल, शुरू किया बड़ा खेल... करोड़ों की ठगी; उजड़ गए सैकड़ों परिवार
जमानत पर छूटे कैदी के साथी ने RAC से छीना हथियार और फाड़ी वर्दी, स्वागत के लिए पहुंचा था जेल