विज्ञापन

जमानत पर छूटे कैदी के साथी ने RAC से छीना हथियार और फाड़ी वर्दी, स्वागत के लिए पहुंचा था जेल  

मर्डर के आरोपी मनीष को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. उसका साथी सत्‍यम जांगिड़ 100 लोगों के साथ मनीष के स्‍वागत के ल‍िए जेल पहुंच गया.

जमानत पर छूटे कैदी के साथी ने RAC से छीना हथियार और फाड़ी वर्दी, स्वागत के लिए पहुंचा था जेल  
पुलिस ने सत्यम जांगिड़ को गिरफ्तार कर लिया.

जेल सुरक्षा में तैनात RAC जवान से हथियार छीनने और वर्दी फाड़ने के मामले में सत्यम जांगिड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला शनिवार का है, जब बीआरसी ग्रुप किशनगढ़ के सदस्य मनीष को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल के बाहर करीब 100 लोग उसके स्वागत के लिए जुटे थे. इसी दौरान सत्यम जांगिड़ ने जेल के अंदर घुसने का प्रयास किया, और आईआरएसी के जवान मोतीराम से हथियार छीनने की कोशिश की.

हत्या के आरोप में जेल गया था मनीष 

जानकारी के अनुसार, मनीष को कुछ महीने पहले रूपनगढ़ थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी विवाद में एक मजदूर की गोली मारकर हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था. शनिवार को हाईकोर्ट से उसे जमानत म‍िल गई थी. मनीष के जेल से बाहर आने पर स्वागत के लिए बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे, जहां सत्यम जांगिड़ ने सुरक्षा घेरे को तोड़ने की कोशिश की.

हथियार छीना फाड़ी वर्दी, आरोपी गिरफ्तार 

इस दौरान सत्यम पर जवान का हथियार छीनने, वर्दी फाड़ने और होमगार्ड की भर्ती में बाधा डालने का आरोप लगा. जेल प्रशासन ने सत्यम और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. सत्यम के साथियों को कोर्ट से जमानत मिल गई, लेकिन सत्यम जांगिड़ को पुलिस ने गंभीर धाराओं में दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जेल प्रशासन ने इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए सतर्कता बढ़ा दी है.

क्या है बीआरसी ग्रुप 

BRC ग्रुप यानी बलभाराम चौधरी ग्रुप से है. बलभाराम चौधरी ने कई साल पहले किशनगढ़ के कांग्रेस के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के बेटे भंवर सिनोदिया की हत्या की थी. तब से बलभाराम चौधरी जेल में है. और जेल के अंदर से ही ग्रुप चलाने का आरोप है. रूपनगढ़ में जमीनी विवाद पर अपने साथियों के साथ फायरिंग और मारपीट करवाने का भी आरोप है. इस फायरिंग में सितंबर 2024 को एक वेल्डिंग का कार्य करने वाले मजदूर की मौत हो गई थी. इस हत्याकांड में मनीष भी आरोपी है, जिसकी शनिवार को हाई कोर्ट से जमानत हुई थी.

यह भी पढ़ें: पुल‍िसकर्म‍ियों ने महिला को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने का क‍िया प्रयास; ग्रामीणों ने क‍िया हंगामा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close