विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2024

अजमेर में जमीनी विवाद पर फायरिंग, एक की मौत कई घायल, JCB में लगाई आग

Ajmer News: अजमेर जिले के रूपनगढ़ में जमीन विवाद में बलवाराम चौधरी के भांजे ने रूपनगढ़ स्थित श्वेतांबर जैन समाज छात्रावास की ज़मीन पर ग्रामीणों के जरिए बनाई जा रही दुकानों का विरोध करते हुए हमला कर दिया.

अजमेर में जमीनी विवाद पर फायरिंग, एक की मौत कई घायल, JCB में लगाई आग
रूपनगढ़ में जमीनी विवाद

Ajmer News: राजस्थान में अजमेर जिले के रूपनगढ़ में जमीन विवाद में किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम  सिनोदिया के बेटे भंवर  सिनोदिया की हत्या के आरोप में बलवाराम चौधरी जेल में सजा काट रहे है. इसी बीच रविवार को उसके भांजे और  साथियों  ने उनकी रूपनगर स्थित श्वेतांबर जैन समाज छात्रावास की जमीन पर बनाई जा रही दुकानों का विरोध करते हुए हमला कर दिया. हमले के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और जेसीबी में आग लगा दी.घटना के बाद इलाके के बाजार बंद हो गए.

इलाके में बनी तनाव की स्थिति

फायरिंग और आगजनी की खबर के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. साथ ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरे इलाके में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सिंदोइया के बेटे भंवर सिंदोइया हत्याकांड के आरोपी बलवाराम चौधरी के भतीजे दिनेश चौधरी ने रूपनगढ़ में श्वेतांबर जैन समाज छात्रावास की जमीन पर बनाई जा रही दुकानों का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया.

पुलिस बल तैनात

इसी दौरान बलवाराम चौधरी के साथियों ने आकर मौके से दुकान बनाने वाले ग्रामीणों के साथ मारपीट की और जेसीबी से दुकान तोड़ने की भी कोशिश की. इस बात को लेकर रुपनगढ़ के ग्रामीण एकत्र होकर जेसीबी के साथ तोड़ फोड़ की. वही दूसरी तरफ मारपीट करने आए बलवाराम चौधरी के भांजे दिनेश चौधरी ने  करीब तीन-चार राउंड फायर किया. जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई. इस मारपीट में तीन-चार व्यक्ति घायल हो गए, जिसमें ग्रामीण नारायण कुमावत को गंभीर अवस्था में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

जानें क्या था मामला

कांग्रेस के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया की 9 मार्च 2011 को जमीनी विवाद को लेकर बलभा जाट, सिकंदर, शहजाद सहित अन्य आरोपियों ने अपहरण कर साली के जंगल में हत्या कर दी थी. भागचंद चोटिया भंवर सिनोदिया के अपहरण का एकमात्र मुख्य चश्मदीद गवाह था.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में तेंदुए का खौफ, उदयपुर में हमले के बाद अब झुझुनूं-नीमकाथाना में भी दिखा तेंदुआ

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close