Rajasthan News: जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा अग्निकांड को अभी एक महीने नहीं हुए हैं, उससे पहले ही शनिवार को अजमेर में बड़ा हादसा होने से बच गया. अजमेर में नेशनल हाईवे 48 पर गैस टैंकर और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई. गैस टैंकर में ट्रक के टकराने से चारों तरफ हड़कंप मच गई और और हाइवे पर लंबा जाम लग गया. गनीमत रही कि जिस गैस टैंकर से ट्रक की टक्कर की हुई है, वह खाली था. नहीं तो जयपुर जैसा एक बार फिर से बड़ा हादसा हो सकता था.
एचपी गैस टैंकर में ट्रक की भिड़त
दरअसल, यह हादसा अजमेर के नसीराबाद में हुआ. लवेरा गैस प्लांट के पास वर्कशॉप से बाहर निकलते वक्त एचपी गैस टैंकर और ट्रक की भिड़ंत हो गई. जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग 48 स्थित एचपी गैस के टैंकर और ट्रक की जबरदस्त आमने-सामने भिड़ंत हुई, हादसे के बाद हड़कंप मच गया. वहीं, ट्रक और टैंकर के ड्राइवर मौके से फरार हो गए.
हाईवे पर लगा लंबा जाम
गनीमत की बात रही कि हादसे के वक्त गैस टैंकर खाली था, नहीं तो भांकरोटा जैसा अग्निकांड फिर से हो सकता था. ट्रक और गैस टैंकर की टक्कर से हाइवे पर लंबा जाम लग गया. हादसे की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस और श्रीनगर थाना पुलिस ने मौके पर लगे जाम को खुलवाने में जुट गई.
बता दें कि जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास हुए गैस टैंकर ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया था. गैस टैंकर में ब्लास्ट होने के बाद भीषण अग्निकांड में करीब 20 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हुए थे. इस भीषणा अग्निकांड ने हाईवे पर करीब 35 वाहनों को चपेट में लिया था.
यह भी पढ़ें-