
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में ब्यावर रोड स्थित बकरा मंडी के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों से अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस के दो कांस्टेबल और एक चालक हर गुजरने वाले वाहन से 100-100 रुपये वसूलते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो एक वाहन चालक ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करके सोशल साइट्स पर शेयर किया था, जो एसपी तक पहुंच गया था.
तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
वीडियो सामने आने के बाद अजमेर की एसपी वंदिता राणा ने इस मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल सुरेंद्र, कांस्टेबल ओमप्रकाश और चालक राजू को सस्पेंड कर दिया. एसपी ने साफ कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन और जनता के प्रति जवाबदेही सर्वोपरि है, और इस प्रकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एसपी वंदिता राणा के अनुसार, इस मामले की जांच सीओ ट्रैफिक आयुष वशिष्ठ को सौंपी गई है, जो पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच करेंगे.
'ऐसे होता देख चुप न रहें'
पुलिस विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि इस तरह की किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत उच्च अधिकारियों को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके. यह मामला ना केवल पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि जनता का विश्वास भी डगमगाता है. ऐसे में विभाग ने यह कदम उठाकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें:- सेठ से एडवांस पैसे मांगे तो चोरी का आरोप लगाया, नाबालिगों को करंट के झटके दिए, पलाश से प्राइवेट पार्ट खींचा!
ये VIDEO देखें