
Ajmer Medical Teachers Pen Down Strike: अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के चिकित्सकों ने लगातार 5वें दिन सोमवार को भी हड़ताल जारी रखी. मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की पेन डाउन हड़ताल से कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. एसोसिएशन चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान की गुणवत्ता बनाए रखने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है. आज (15 सितंबर) सुबह 8 बजे से 10 बजे तक पेन डाउन हड़ताल हुई. इस दौरान अस्पतालों में ओपीडी और शैक्षणिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुईं. इसके अलावा मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
मेडिकल शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की मांग
एसोसिएशन के पदाधिकारी डॉ. संजीव महेश्वरी का कहना है कि चिकित्सा शिक्षा की नींव मजबूत तभी होगी, जब योग्य और प्रशिक्षित शिक्षक इस प्रोफेशन में आएंगे. डॉक्टर संजीव महेश्वरी ने सवाल उठाया कि आज यदि योग्य मेडिकल टीचर्स नहीं होंगे तो आने वाले 15 सालों बाद नेता और ब्यूरोक्रेट्स के बच्चे भी किस डॉक्टर के पास इलाज करवाने जाएंगे. उनका मानना है कि प्रदेश में रिसर्च और मेडिकल शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षकों की भर्ती बेहद जरूरी है.
डॉक्टर बोले- स्क्रीनिंग परीक्षा से सुधरेंगे हालात
चिकित्सकों का कहना है कि इसके लिए पारदर्शी और मजबूत स्क्रीनिंग परीक्षा होनी चाहिए. फिलहाल मेडिकल टीचर्स की भर्ती आरपीएससी द्वारा परीक्षा और इंटरव्यू से होती है. उनका कहना है कि यदि बिना योग्यता के बड़े पैमाने पर डॉक्टर शिक्षक बनते हैं तो छात्रों की शिक्षा और भविष्य पर गहरा असर पड़ेगा.
एसोसिएशन के मुताबिक, सरकार जल्द से जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाए, ताकि चिकित्सा शिक्षा का स्तर गिरने से बचाया जा सके और प्रदेश के मेडिकल संस्थानों को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत पहचान मिल सके.
यह भी पढ़ेंः PTI Bharti Exam 2022 में 204 उम्मीदवारों पर लटकी तलवार, SOG की कार्रवाई में हुआ था बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा