
दिल्ली से खाटूश्यामजी की डायरेक्ट हेलीकॉप्टर सेवा को अनुमति नहीं मिलने की वजह से फिलहाल रोक दिया गया है. 23 अगस्त से शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा केवल एक दिन ही उड़ान भर सकी. इसके बाद खाटूश्यामजी में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली तो हेलीकॉप्टर सेवा रुकी हुई थी. 23 दिन बाद 15 सितंबर को दोबारा हेलीकॉप्टर दिल्ली से खाटूश्यामजी के लिए उड़ान भरी, लेकिन लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली तो जयपुर में लैंड कराना पड़ा. वहां से भक्तों को सड़क मार्ग से खाटूश्यामजी ले जाना पड़ा.
कंपनी का दावा- हेलीकाप्टर सेवाएं जारी
कंपनी का दावा है कि हेलीकाप्टर सेवाएं जारी है, आज (15 सितंबर) हेलीकॉप्टटर को जयपुर हेलीपैड पर लैंड कराकर श्रद्धालुओं को उतारा गया है. जयपुर से कार से ले खाटूश्याम ले जाया जाएगा. कंपनी ने दावा किया कि परमिशन मिल चुकी है. मंदिर कमेटी ने केवल वीआईपी दर्शन के लिए बंद किया था. श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने कहा कि वीआईपी दर्शन की हमारे यहां कोई व्यवस्था नहीं है.
"राज्य स्तर पर मंजूरी मिलती है"
दातारामगढ़ एसडीएम मोनिका सिमौर ने कहा कंपनी से लेटर प्राप्त हुआ था. परमिशन के लिए हमने जिला कलेक्टर को फॉरवर्ड कर दी थी, लेकिन हेलीपैड की सुविधा के लिए राज्य स्तर पर ही मंजूरी मिलती है.
23 सितंबर को पहली बार भरी उड़ान
स्यंदन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ने 23 सितंबर से दिल्ली से खाटूश्यामजी के लिए डायरेक्ट हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू की थी. पहले दिन कवि कुमार विश्वास परिवार सहित हेलीकॉप्टर से खाटूश्यामजी पहुंचे थे. ग्राम पंचायत जालूडं में स्थित हेलीपैड पर लैंडिंग हुई थी. इसके बाद दोबारा उड़ान नहीं भर सकी. बताया जा रहा है कि लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने की वजह से सेवा बाधित थी.
95 हजार रुपए है किराया
कपंनी ने एक व्यक्ति का किराया 95 हजार रुपए तय किया है. एक बार में 5-7 श्याम भक्त सुविधा ले सकेंगे. भक्तों को खाटूश्याम के बाद सालासर बालाजी ले जाया जाएगा. इसमें लंच में शाकाहारी भोजन की व्यवस्था है. खाटूश्यामजी पहुंचने पर होटल में कमरे उपलब्ध रहेंगे, जहां भक्त फ्रेश हो सकेंगे. अलग कमरे की मांग पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा. वीआईपी दर्शन कराने का भी दावा किया गया था. लेकिन मंदिर कमेटी वीआईपी दर्शन की व्यवस्था से इनकार कर रही है.
यह भी पढ़ें: सरकारी टीचर की महिला से फेसबुक पर हुई दोस्ती, प्रेमिका मिलने पहुंची तो कर दी हत्या