
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां पर एक सरकारी शिक्षक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद रीको थाना पुलिस, डीएसपी, ASP डॉग स्क्वायड टीम, एफएसएल और MOB टीम के साथ बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण कर, आरोपी शिक्षक को पुलिस ने बरामद किया.
झुंझुनू के चिड़ावा की रहने वाली थी
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि रीको थाना क्षेत्र के बलदेव नगर से लगते शिवाजी नगर इलाके में सुबह 7:00 बजे सूचना मिली. शिक्षक मानाराम ने अपनी प्रेमिका मुकेश कुमारी की हत्या कर दी. वह झुंझुनू के चिड़ावा की रहने वाली थी. पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. आरोपी टीचर मानाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
फेसबुक पर महिला से हुई मुलाकात
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में बताया कि पति-पत्नी के बीच अनबन है, और वह साथ नहीं रहती. शिक्षक मानाराम की अक्टूबर 2024 में फेसबुक पर मुकेश कुमारी से मुलाकात हुई, और उसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. दोस्ती प्यार में बदल गई.
प्रेमी मानाराम से मिलने बाड़मेर पहुंची
10 सितंबर बुधवार को मुकेश कुमारी अपनी कार से चिड़ावा झुंझुनू से प्रेमी मानाराम से मिलने बाड़मेर पहुंची. प्रेमिका उसके गांव स्थित घर तक पहुंच गई थी, जिसके बाद उसने वापस उसको बाड़मेर बुलाया, और यहां लोहे के सरिया से वार कर हत्या कर दी. उसके बाद शव को कार में रखकर एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की. पुलिस टीम में आरोपी शिक्षक मानाराम से गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के शहरियों के लिए भजनलाल सरकार बड़ी योजना, आमजन को मिलेगी भारी छूट