विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2025

Rajasthan: अजमेर नगर निगम ने सीज किया पेट्रोल पंप, अफरा-तफरी मचने के बाद देने पड़े 1.69 लाख

अजमेर नगर निगम द्वारा 27 व्यापारियों की सूची तैयार की गई थी, जिन पर बड़ा बकाया चल रहा था. इसी कड़ी में आज मदर स्टेट वर्धमान पेट्रोल पंप को सीज कर दिया गया.

Rajasthan: अजमेर नगर निगम ने सीज किया पेट्रोल पंप, अफरा-तफरी मचने के बाद देने पड़े 1.69 लाख
अजमेर में पेट्रोल पंप सीज किया गया

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले में नगर निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. नगर निगम की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया. दरअसल नगरीय विकास कर जमा न करने वाले व्यापारियों में मंगलवार को हड़कंप मच गया. जब नगर निगम की टीम ने बकायदार व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी, तो सभी में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक पेट्रोल पंप को भी नगर निगम ने सीज कर लिया. हालांकि 1.69 लाख रुपये देने के बाद पेट्रोल पंप को दोबारा खोल दिया गया.

अजमेर नगर निगम द्वारा 27 व्यापारियों की सूची तैयार की गई थी, जिन पर बड़ा बकाया चल रहा था. इसी कड़ी में आज मदर स्टेट वर्धमान पेट्रोल पंप को सीज कर दिया गया.

नोटिस देने के बाद भी जमा नहीं की जा रही थी बकाया राशि

नगर निगम की राजस्व अधिकारी नीलू गुर्जर ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक पर 1,69,000 रुपये का नगरीय विकास कर बकाया था. पेट्रोल पंप को बार-बार नोटिस देने के बावजूद राशि जमा नहीं कराई जा रही थी. जिसके बाद मजबूर होकर निगम की टीम को यह कार्रवाई करनी पड़ी. टीम ने मौके पर पहुंचकर पेट्रोल पंप को सीज कर दिया, जिससे वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.

नगर निगम ने दी चेतावनी

हालांकि, अपना पेट्रोल पंप सीज होते देख मालिक ने तुरंत ही बकाया राशि का चेक तैयार कर नगर निगम अधिकारियों को सौंप दिया. भुगतान की प्रक्रिया पूरी होते ही निगम अधिकारियों ने पेट्रोल पंप को दोबारा खोलने के आदेश दे दिए. नगर निगम द्वारा अन्य बकायादार व्यापारियों को भी जल्द कर जमा करने की चेतावनी दी गई है, अन्यथा उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसी तरह नगर निगम की टीम जयपुर रोड स्थित एक दो पहिया वाहन शोरूम पहुंची , जहां पर अपना शोरूम सीज होने के डर से शोरूम मालिक ने हाथों-हाथ 68 हजार रुपए का चेक नगर निगम के नाम भरकर अपना नगरीय विकास कर जमा कराया.

यह भी पढ़ेंः अजमेर में VIDEO बनाकर युवक ने की आत्महत्या, फाइनेंस कर्मचारियों पर प्रताड़ना का आरोप

यह वीडियो भी देखेंः 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close