विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2025

Ajmer News: बंदर की वजह से अजमेर में गैस लीक, अस्पताल में भर्ती हुए 28 लोग; जांच के लिए भीलवाड़ा से बुलाई गई टीम

Rajasthan: अजमेर जिले के किशनगढ़ के पीएचईडी पंप हाउस में बंदरों के कारण करीब 30 लोग की जान खतरे में पड़ गई.

Ajmer News: बंदर की वजह से अजमेर में गैस लीक, अस्पताल में भर्ती हुए 28 लोग; जांच के लिए भीलवाड़ा से बुलाई गई टीम
Ajmer monkey news
Meta (AI)

Kishangarh News: राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ के पीएचईडी पंप हाउस में बंदरों का आतंक देखने को मिला है. इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब शहर की पेयजल सप्लाई के लिए इस्तेमाल होने वाली क्लोरीन गैस लीक होने लगी. गैस लीक होने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

बंदरों ने तोड़ा क्लोरीन गैस का पाइप

 बताया जा रहा है कि बंदरों ने क्लोरीन गैस की पाइप तोड़ दी थी. सूचना मिलने पर सहायक कमांडेंट योगेश कुमार मीणा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 6वीं बटालियन NDRF के कमांडेंट सुरेंद्र सिंह के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर मौके पर भेजा. टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित क्षेत्र को खाली कराया और गैस रिसाव पर काबू पाकर स्थिति को नियंत्रित किया.

मोहम्मद आसिफ ने बंद किया रिसाव वाला पाइप

गैस लीक की सूचना सबसे पहले ऑफशोर इंफ्रा लिमिटेड कंपनी के सुपरवाइजर मोहम्मद आसिफ को मिली. वे तुरंत मौके पर पहुंचे और लीक हो रहे पाइप को बंद करने की कोशिश करने लगे. मोहम्मद आसिफ ने बताया कि जलदाय विभाग परिसर में बंदर उत्पात मचाते रहते हैं. संभवत: उन्होंने पाइप तोड़ दिया है, जिससे लीकेज हो रही है.

30 मिनट तक रिसाव रोकने की कोशिश

आसिफ ने करीब 30 मिनट तक रिसाव को रोकने की कोशिश की.वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब एक घंटे से गैस लीक हो रही थी, लेकिन विभाग को इसकी जानकारी नहीं थी. जब लोगों ने विभाग को इसकी सूचना दी, तब जाकर प्रशासन हरकत में आया। जिसके बाद एनडीआरएफ को बुलाया गया.करीब चार घंटे तक चले इस रिसाव से करीब 30 लोग प्रभावित हुए और उन्हें सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं होने लगीं. जिसके लिए उन्हें पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के प्रयास किए जाएंगे

वहीं जलदाय विभाग के एक्सईएन योगेश सांखला ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही पूरी तकनीकी टीम टूटी हुई पाइप को ठीक करवा देगी और भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: विलुप्ति की कगार पर पहुंचे गोडावण का बढ़ा कुनबा,वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close