Rajasthan News: राजस्थान की मार्बल नगरी किशनगढ़ (Kishangarh) में शुक्रवार को राजनीतिक गहमागहमी देखने को मिली. मौका था समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निजी दौरे का. यह दौरा भले ही पर्सनल था, लेकिन इसके संदेश पूरी तरह से राजनीतिक थे, जो सीधे तौर पर दिल्ली और पटना तक पहुंचने वाले थे.
एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं का जोश हाई
सुबह से ही किशनगढ़ एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. एयरपोर्ट से लेकर जयपुर रोड हाईवे तक पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में था. कुछ ही देर में, अखिलेश यादव का निजी विमान एयरपोर्ट के रनवे पर उतरा. विमान से उतरते ही अखिलेश यादव का स्वागत सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जोशपूर्ण नारों के साथ हुआ. कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जोरदार अभिनंदन किया.
मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान
एयरपोर्ट पर औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, अखिलेश यादव का काफिला सड़क मार्ग से जयपुर रोड हाईवे पर स्थित 90 डिग्री मार्बल और आरके मार्बल फैक्ट्री के लिए रवाना हुआ. उनका उद्देश्य मार्बल की विभिन्न वैरायटी और उद्योग के कामकाज को समझना था. लेकिन मार्बल फैक्ट्री के लिए रवाना होने से ठीक पहले, एयरपोर्ट पर मीडिया से उनकी संक्षिप्त मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने जो बातें कहीं, उन्होंने पल भर में इस निजी दौरे को राष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया. उनका पूरा जोर दो बड़ी बातों पर रहा: बिहार चुनाव और भाजपा की 'डबल इंजन' सरकार.
'झूठ के इंजन' वाला तीखा तंज
अखिलेश यादव ने बिना किसी भूमिका के सीधे भाजपा पर वार किया. उन्होंने कहा कि देश में एक नारा बहुत चल रहा है, लेकिन हकीकत कुछ और है. उन्होंने कहा, 'यह कोई डबल इंजन की सरकार नहीं है, बल्कि सच्चाई यह है कि यह झूठ के इंजन हैं. आप देखिए, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में ये झूठ के इंजन चल रहे हैं. इनके मेनिफेस्टो (घोषणापत्र) में जो बड़े-बड़े वादे किए गए थे, उन पर कितना अमल हुआ है, यह बात अब जनता भी भली-भांति जानती है.'
बिहार पर मुहर: तेजस्वी का नेतृत्व स्वीकार
इसके बाद, अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन की एकजुटता का संदेश दिया. उन्होंने बिहार में आगामी चुनाव को लेकर गठबंधन के फैसले पर अपनी पार्टी की ओर से पूर्ण सहमति और खुशी जताई. अखिलेश ने कहा, 'मैं इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं को बधाई देता हूं कि उन्होंने बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. हमें इस बात का पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता इस बार तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन को एक मौका जरूर देगी.'
'2027 में बनेगी इंडिया गठबंधन सरकार'अखिलेश यादव ने अपनी बात का अंत भविष्य की राजनीति पर विश्वास जताते हुए किया. उन्होंने कहा कि जनता अब झूठे वादों से थक चुकी है और उनका रुझान अब सच की राजनीति की ओर है. इसी विश्वास के साथ उन्होंने जोर देकर कहा कि 2027 में देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. किशनगढ़ की मार्बल नगरी से दिया गया अखिलेश यादव का यह बयान, उनके राजनीतिक दौरों के महत्व को रेखांकित करता है.
ये भी पढ़ें:- गहलोत का BJP पर बड़ा आरोप, बोले- 'महाराष्ट्र की तरह नीतीश कुमार को धोखा देगी भाजपा'