सचिन पायलट के सभी समर्थक विधायकों को मिलेगी टिकट.. दिल्ली PC में CM गहलोत ने दिया संकेत

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए इस समय सबसे ज्यादा कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है. प्रत्याशियों की घोषणा से पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में प्रेस कॉफ्रेंस की. इस दौरान सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों को लेकर बड़ा बयान दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सचिन पायलट के सभी समर्थक विधायकों को मिलेगी टिकट.. दिल्ली PC में CM गहलोत ने दिया संकेत
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत.

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अभी अपने प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया से गुजर रही है. पार्टी द्वारा एक-दो दिन में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी किए जाने की संभावना है. इस बीच गुरुवार को दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत की. इस पीसी में सीएम गहलोत ने राजस्थान की राजनीति से जुड़े तमाम मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों की राजस्थान में हो रही छापेमारी, भाजपा के सियासी हमले, वसुंधरा राजे को साइडलाइन किए जाने के साथ-साथ सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के बारे में भी बातचीत की.

हमसब एकजुट, मैं खुद पायलट का समर्थन करता हूंः गहलोत
मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता में सचिन पायलट से जुड़े सवालों को लेकर कहा हम सब एकजुट हैं. मैं खुद सचिन पायलट का समर्थन करता हूं. उनके समर्थक विधायकों के टिकट भी लगभग तय है. सीएम गहलोत का यह बयान पायलट समर्थक विधायकों को राहत देने वाला है.

Advertisement

मैं खुद पायलट समर्थकों की पैरवी कर रहा हूंः गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि प्रदेश में मौजूदा विधायकों को टिकट मिलेंगे. लेकिन केवल जिताऊ और टिकाऊ उमीदवार को ही पार्टी टिकट देगी. हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कुछ एक नामों को छोड़कर सचिन पायलट समर्थक सभी विधायकों को टिकट मिलेंगे, मैं खुद उनकी पैरवी कर रहा हूं.

Advertisement

कल दौसा में प्रियंका की सभा के बाद जारी होगी कांग्रेस की लिस्ट
ऐसे में यह माना जा रहा है कि सचिन पायलट से जुड़े कुछ नेताओं के टिकट पर संकट है यदि ऐसा होता है तो वह कौन से नेता है जिनकी टिकट खतरे में है. गौरतलब है कि कांग्रेस की पहली सूची अब तक जारी नहीं की गई ऐसा माना जा रहा है कि दौसा में प्रियंका गांधी की सभा के बाद कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर सकती है.

Advertisement

कहीं यह पायलट समर्थकों को रिझाने की कोशिश तो नहीं

सीएम गहलोत का यह बयान पायलट खेमे के लिए अभी राहत देने वाला भले ही हो सकता है. लेकिन यदि पालयट समर्थकों का टिकट कटा तो राजस्थान कांग्रेस में बवाल मचना तय है. कुछ सियासी पंडित गहलोत के इस बयान को चुनाव से पहले पायलट समर्थकों और उनके वोटरों को रिझाने की कोशिश भी मान रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - मेरे कारण उन्हें सजा नहीं मिलनी चाहिए... वसुंधरा को लेकर बोले CM गहलोत, वजह भी बताई