
कर्नाटक जेडीएस जनता दल (सेक्युलर) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीएम इब्राहिम ने इंडिया गठबंधन पर चुटकी लेते हुए सोमवार को कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तैयार हुआ गठबंधन बिना इंजन की ट्रेन जैसा है. कर्नाटक जेडीएस (जनता दल (सेक्युलर) नेता इब्राहिम ने NDTV से हुई खास बात में यह बात कही.
इब्राहिम सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में अकीकत के फूल और चादर पेश कर देश दुनिया में अमन चैन और खुशहाली के साथ JDS संगठन की सफलता के लिए भी दुआ की.
NDTV राजस्थान से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं और ऐसे कई बड़े नेता INDIA गठबंधन में शामिल है, जो खुद भाजपा को समर्थन कर अपनी अलग पार्टी बनाकर बैठे हैं. जैसे ममता बनर्जी, नीतीश कुमार ऐसे कई नाम है जो खुद बीजेपी के समर्थकों में पहले शामिल थे.
वहीं, G20 के सफल आयोजन के लिए इब्राहिम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी G20 कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी.
कौन है सीएम इब्राहिम
चंगाई मंगलोटे इब्राहिम एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और (जेडीएस) जनता दल (सेक्युलर) के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह पूर्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के सदस्य थे. कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य रह चुके इब्राहिम बाद में जनता दल (सेक्युलर) में शामिल हो गए और 17 अप्रैल 2022 से इसके प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. (जेडीएस) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के कार्यकाल में इब्राहिम मंत्रिमंडल में शामिल थे, उन्हें नागरिक उड्यन विभाग दिया गया था.