अलवर: बीमा क्लेम पास करवाने की अजीब हरकत, नकली टाइम बम से एजेंट को धमकाने पहुंचा 26 वर्षीय युवक

राजस्थान के अलवर में बीमा क्लेम के विवाद ने उस वक्त सनसनी फैला दी जब एक युवक ने डर फैलाने के लिए नकली टाइम बम का सहारा लिया. पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टल गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अलवर में नकली टाइम बम से मचा हड़कंप.

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर शहर में अरावली विहार थाना क्षेत्र से दहशत फैलाने की कोशिश का मामला सामने आया है. बीमा क्लेम को लेकर चल रहे विवाद में एक युवक ने खतरनाक रास्ता अपनाया. उसने बीमा एजेंट को डराने के लिए नकली टाइम बम का इस्तेमाल किया.

बीमा एजेंट के घर में घुसा आरोपी

थाना अधिकारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि 12 जनवरी को बानसूर निवासी अंकुश गुर्जर उम्र 26 वर्ष विवेकानंद नगर में रहने वाले बीमा एजेंट बाबू सिंह नरूका के घर में घुस गया. आरोपी ने घर के अंदर बम जैसी संदिग्ध वस्तु फेंक दी. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई.

हाथापाई के बाद मौके से फरार

घटना के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया. हाथापाई में घबराए आरोपी ने मौके से भागने में ही भलाई समझी. वह नकली टाइम बम वहीं छोड़कर फरार हो गया. गनीमत रही कि वह वस्तु असली नहीं थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

सीसीटीवी से हुई पहचान

घटना के बाद अरावली विहार थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. कांस्टेबल विजय सिंह यादव की सक्रियता से आरोपी की पहचान हुई और उसकी लोकेशन का पता चला.

Advertisement

कोली मोहल्ले से गिरफ्तारी

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कोली मोहल्ले से गिरफ्तार किया. वह वहां किराए के मकान में रह रहा था और पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था.

नकली टाइम बम बनाने की सच्चाई

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की बाइक शॉर्ट सर्किट से जल गई थी. उसका बीमा क्लेम एजेंट के पास अटका हुआ था. इसी नाराजगी में उसने नकली टाइम बम बनाकर डराने और क्लेम पास करवाने की योजना बनाई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच जारी है ताकि इस तरह की साजिशों पर सख्त रोक लगाई जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें- डिस्टर्ब एरिया एक्ट पर गहलोत का हमला, कहा- राजस्थान को ‘अशांत' बताने की कोशिश शर्मनाक