Rajasthan News: राजस्थान के अलवर शहर में अरावली विहार थाना क्षेत्र से दहशत फैलाने की कोशिश का मामला सामने आया है. बीमा क्लेम को लेकर चल रहे विवाद में एक युवक ने खतरनाक रास्ता अपनाया. उसने बीमा एजेंट को डराने के लिए नकली टाइम बम का इस्तेमाल किया.
बीमा एजेंट के घर में घुसा आरोपी
थाना अधिकारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि 12 जनवरी को बानसूर निवासी अंकुश गुर्जर उम्र 26 वर्ष विवेकानंद नगर में रहने वाले बीमा एजेंट बाबू सिंह नरूका के घर में घुस गया. आरोपी ने घर के अंदर बम जैसी संदिग्ध वस्तु फेंक दी. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई.
हाथापाई के बाद मौके से फरार
घटना के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया. हाथापाई में घबराए आरोपी ने मौके से भागने में ही भलाई समझी. वह नकली टाइम बम वहीं छोड़कर फरार हो गया. गनीमत रही कि वह वस्तु असली नहीं थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
सीसीटीवी से हुई पहचान
घटना के बाद अरावली विहार थाना पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. कांस्टेबल विजय सिंह यादव की सक्रियता से आरोपी की पहचान हुई और उसकी लोकेशन का पता चला.
कोली मोहल्ले से गिरफ्तारी
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कोली मोहल्ले से गिरफ्तार किया. वह वहां किराए के मकान में रह रहा था और पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था.
नकली टाइम बम बनाने की सच्चाई
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की बाइक शॉर्ट सर्किट से जल गई थी. उसका बीमा क्लेम एजेंट के पास अटका हुआ था. इसी नाराजगी में उसने नकली टाइम बम बनाकर डराने और क्लेम पास करवाने की योजना बनाई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आगे की जांच जारी है ताकि इस तरह की साजिशों पर सख्त रोक लगाई जा सके.
यह भी पढ़ें- डिस्टर्ब एरिया एक्ट पर गहलोत का हमला, कहा- राजस्थान को ‘अशांत' बताने की कोशिश शर्मनाक