विज्ञापन

Rajasthan: कांग्रेस नेता अजय अग्रवाल पार्टी से निष्कासित, PM मोदी और भूपेंद्र यादव की तारीफ पर हुआ एक्शन

अलवर शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अजय अग्रवाल ने पीएम मोदी की महिमामंडन करते हुए फेसबुक पर पोस्ट की थी. इससे पहले अलवर में जिला कांग्रेस कमेटी के निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया था.

Rajasthan: कांग्रेस नेता अजय अग्रवाल पार्टी से निष्कासित, PM मोदी और भूपेंद्र यादव की तारीफ पर हुआ एक्शन
कांग्रेस नेता अजय अग्रवाल पार्टी से निष्कासित

Rajasthan News: अलवर शहर सीट से 2023 में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अजय अग्रवाल को कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने पत्र जारी करके कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी और पूर्व सभापति अजय अग्रवाल के निष्कासन की पुष्टि की है. जिलाध्यक्ष योगेश ने बताया कि अजय अग्रवाल लंबे समय से भाजपा नेताओं के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट कर रहे थे. जिसको लेकर नोटिस देकर उनसे जवाब मांगा गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं है.

14 मई को पीएम मोदी की तारीफ

अलवर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने पत्र में कहा कि अजय अग्रवाल ने बीते 14 मई को पीएम मोदी की महिमामंडन करते हुए फेसबुक पर पोस्ट की थी. इससे पहले अपनी बड़ाई लूटने के चक्कर में अलवर में जिला कांग्रेस कमेटी के निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया था. जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी ने अजय अग्रवाल को 15 मई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसका आज तक कोई जवाब नहीं मिला.

भूपेंद्र यादव की पोस्ट पर महिमामंडन

योगेश मिश्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी होते हुए अजय अग्रवाल ने पार्टी की विचारधारा के विपरीत काम किया और अलवर सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करके महिमामंडन किया. आपकी पार्टी विरोधी गतिविधियों और गलत आचरण ने कांग्रेस की छवि धूमिल और खराब करने का काम किया है. ऐसे में आपको कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

अजय अग्रवाल बोले- जिलाध्यक्ष को अधिकार नहीं...

कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के आदेश पर अजय अग्रवाल ने आरोप लगाया कि जिला अध्यक्ष ने आपसी रंजिश के चलते यह फैसला लिया. उन्होंने कहा, "जिला अध्यक्ष को निष्कासन का अधिकार नहीं है, यह निर्णय केवल पार्टी हाईकमान का होता है." अजय अग्रवाल ने आरोप लगाया कि वह खुद भी कांग्रेस और भाजपा दोनों से जुड़े हुए हैं. मामला अब प्रदेश स्तर पर पहुंच गया है.

यह भी पढे़ं- 

मदन दिलावर निरीक्षण के दौरान हुए नाराज, लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों को रिलीव करने के निर्देश

ऑपरेशन सिंदूर रहा कामयाब, आतंकी आकाओं के ठिकानों को 22 मिनट में ही किया जमींदोज: पीएम मोदी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close