विज्ञापन

अलवर के स्कूल में बड़ा हादसा, छात्राओं पर गिरी छत की पट्टी; 3 छात्राएं गंभीर रूप से घायल

Rajasthan News: स्कूल में लंच के दौरान तीनों बालिकाएं जर्जर कमरे में घुसीं और अचानक से जर्जर कमरे की छत की पट्टी टूट गई. 

अलवर के स्कूल में बड़ा हादसा, छात्राओं पर गिरी छत की पट्टी; 3 छात्राएं गंभीर रूप से घायल
जर्जर स्कूल की हालत

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में स्कूल में एक हादसे की खबर सामने आई है. जहां हरसौली गांव में सरकारी स्कूल के जर्जर कमरे की छत की पट्टी गिरने से 3 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं दो छात्राओं को अलवर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है. एक बालिका का इलाज खैरथल अस्पताल में जारी है, जर्जर कमरे की पट्टी गिरने से बच्चियों में चीख-पुकार सुनकर अध्यापकों में हड़कंप मच गया. तीनों बालिकाओं को स्कूल स्टाफ हरसौली अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां से दो बालिकाएं जिला अस्पताल आ गईं तो वहीं एक छात्रा का खैरथल जिला अस्पताल में है.

लंच के दौरान जर्जर कमरे में घुसी बालक

स्कूल में लंच के दौरान तीनों बालिकाएं जर्जर कमरे में घुस गई थी और अचानक से जर्जर कमरे की छत की पट्टी टूटने से हादसा हो गया. 2 बालिकाएं कक्षा 3 और एक बालिका कक्षा 4 की स्टूडेंट्स हैं. वहीं बालिका के पिता ने बताया कि स्कूल के अंदर एक जर्जर कमरा है और उस जर्जर कमरे की छत गिराऊं स्थिति में है.

कमरे की पट्टी टूटकर बालिकाओं के ऊपर गिरी 

पारुल सानिया सहित एक ओर बालिका लंच के दौरान उस कमरे में अंदर खेल रही थी. इस दौरान जर्जर कमरे की पट्टी टूटकर बालिकाओं के ऊपर गिर गई, जिसमें पारुल के सर आंख और हाथ में फैक्चर हुआ है. वहीं सानिया के पैर फैक्चर हो गए और तीसरी बालिका के होंठ पर चोट लगी. वहीं पारुल और सानिया का अलवर सामान्य चिकित्सालय में इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- 

Rajasthan: सरपंच के घर एसिड से बन रहा था जानलेवा दूध, 2600 लीटर मिलावटी दूध के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

बारात लेकर जा रही ट्रॉली पलटी, 1 की दर्दनाक मौत; बच्चों और महिलाओं समेत 25 लोग थे सवार

नागौर में दर्दनाक सड़क हादसा, दूध के टैंकर से टक्कर; पति-पत्नी की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close