Alwar News: अलवर के राजगढ़ में बीते 8 दिन से चल रहे अनशन को वन मंत्री संजय शर्मा ने तुड़वाया. कैबिनेट मंत्री ने आंदोलनकारियों को पानी पिलाकर अनशन समाप्त करवाया. आंदोलनकारी राजगढ़ में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने और रैणी क्षेत्र के दलालपुरा में भूमि आवंटन को निरस्त करने की मांग कर रहे थे. मांगों की सुनवाई नहीं हुई तो राजगढ़ आवाज मंच के बैनर तले कस्बे के गोल सर्किल पर धरना आयोजित किया गया. कल (31 दिसंबर) रात वन मंत्री संजय शर्मा ने अनशन स्थल पहुंचे और सरकार की ओर से ठोस कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया गया.
राजगढ़ कस्बे में बाजार खोलने की घोषणा
आश्वासन मिलने के बाद आंदोलनकारियों ने धरना एक माह के लिए स्थगित कर दिया गया है. आवाज मंच के मुकेश जैमन ने मिले सहयोग का सभी आभार जताया और राजगढ़ कस्बे में बाजार खोलने की घोषणा की. मुकेश जैमन आज सुबह (1 जनवरी) को धरना स्थल से कस्बे के गोविंद देवजी मंदिर तक दण्डौती देंगे और आशीर्वाद लेंगे.
सीएम भजनलाल शर्मा और भूपेंद्र यादव के निर्देश पर पहुंचे मंत्री
वन मंत्री संजय शर्मा ने बताया कि केंद्रीय विधालय को लेकर एक सकारात्मक आंदोलन चल रहा था. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद भूपेंद्र यादव के निर्देशानुसार धरने पर आया हूं. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता पंडित धर्मवीर शर्मा भी आए है. अनशन पर बैठे लोगों को विश्वास दिया दिया है कि एक महीने के भीतर प्रशासन एक उचित भूमि का चयन करेगा.
उन्होंने आमजन से कहा कि आपकी नजर में कोई जमीन हो तो भी बता दीजिए, ताकि उसका परीक्षण भी करवा लेंगे. राजगढ़ में जो केंद्रीय विद्यालय की टीम आएगी, उसमें राजगढ़ आवाज मंच के एक सदस्य को रखेंगे. इससे आमजन में विश्वास रहेगा कि जमीन का चयन सही हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बारिश, कोहरा और शीतलहर से हुआ नए साल का स्वागत, IMD ने जारी किया 18 जिलों में अलर्ट