विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2024

Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा, सीपी जोशी ने जारी की 34 नामों की लिस्ट

पार्टी अपने संगठन और अनुषंगिक संगठनों को भी चुनाव डिक्लेयर होने से पहले मजबूत कर लेना चाहती है. इसीलिए पार्टी में रोजाना नई रणनीतियां बन रही हैं और उन्हें अमली जामा पहनाया जा रहा है. 

Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा, सीपी जोशी ने जारी की 34 नामों की लिस्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा जिला अध्यक्षों की घोषणा मंगलवार को कर दी गई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी. पी. जोशी (CP Joshi) के निर्देशानुसार किसान मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष भागीरथ चौधरी ने तमाम जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और भाजपा ने अबकी बार 400 पार का नारा कार्यकर्ताओं को दिया है. इसलिए वह अपने टारगेट को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही उम्मीदवारों के नाम घोषित कर विपक्ष पर दबाव बना ही दिया है. पार्टी अपने संगठन और अनुषंगिक संगठनों को भी चुनाव डिक्लेयर होने से पहले मजबूत कर लेना चाहती है. इसीलिए पार्टी में रोजाना नई रणनीतियां बन रही हैं और उन्हें अमली जामा पहनाया जा रहा है. 

सबसे अहम बात ये है कि इस बार भाजपा ने अलग अंदाज में चलते हुए ना सिर्फ जनता को बल्कि अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी चौंकाया है. चाहे हालिया विधानसभा चुनावों के बाद राज्यों के सीएम हों, उनकी कैबिनेट हो या फिर संगठनों के पदाधिकारियों के नाम हों, हर नाम की घोषणा पर बीजेपी ने चौंकाया है. साथ ही ये सन्देश भी देने की कोशिश की है कि पार्टी हाई कमान जमीनी स्तर पर भी पूरी नजर रखता है और काम करने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं की ही पूछ होगी. पैराशूटी नेताओं के लिए अब कोई जगह नहीं है. किसान मोर्चा के पदाधिकारियों की घोषणा से भी यही मैसेज देने की कोशिश भाजपा ने की है.

जिन नेताओं को भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है उनके नाम इस प्रकार हैं:-

1- अविनाश सैनी-जयपुर-शहर
2- बलवीर सिंह जाबड़(शेखावत)-जयपुर-देहात-दक्षिण
3- सरदार मल यादव-जयपुर-देहात-उत्तर
4- बनवारी लाल यादव-सीकर
5- रतन सिंह तँवर-झुंझुनूं
6- बृज मोहन तँवर-अलवर-उत्तर
7- योगेन्द्र चौधरी-अलवर-दक्षिण
8- धारा सिंह दड़गस-दौसा
9- गौरव सिंह-भरतपुर
10- धनसिंह मावई-सवाई माधोपुर
11- जगन्नाथ नागर-कोटा-शहर
12- ओम नागर अडूसा-कोटा-देहात
13- पोखर लाल नागर-बूँदी
14- प्रेम सिंह झाला-प्रतापगढ़
15- मोती सिंह रावत-राजसमन्द
16- बंसीलाल पाटीदार-डूंगरपुर
17- भंवरलाल बूला-अजमेर-देहात
18- शंकर लाल जाट-भीलवाड़ा
19- मदन गोरा-नागौर-शहर
20- श्याम प्रताप सिंह रूवा-नागौर-देहात
21- राम नारायण जांगू-जोधपुर-देहात-उत्तर
22- ओम प्रकाश बिश्नोई-जोधपुर-देहात-दक्षिण
23- पप्पू राम बिश्नोई-बालोतरा
24- दिग्विजयसिंह राठौड़, उदेशीकूआ-पाली
25- हेमेन्द्र सिंह देवड़ा-सिरोही
26- धुखाराम पुरोहित-जालौर
27- हाथी सिंह मूलाना-जैसलमेर
28- चन्द्र मोहन जोशी-बीकानेर-शहर
29- भंवरलाल जांगीड़-बीकानेर-देहात
30- सतपाल कासनियां-श्रीगंगानगर
31- सुनील बेनीवाल-हनुमानगढ़
32- ओम प्रकाश खीचड़-चूरू
33- धर्मेन्द्र सिंह कसाना-धौलपुर
34- पुरखाराम मांजू (बिश्नोई)-बाड़मेर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close