विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2024

जयपुर में एक और हादसा, बारिश के पानी में एक बच्चा डूबा, SDRF की टीम कर रही तलाश

जयपुर में गुरुवार को दो हादसे हुए. पहला हादसा विश्वकर्मा इलाके में हुआ जहां बेसमेंट में 3 लोगों की बारिश के पानी में डूबने से मौत हो गई. जबकि दूसरा हादसा बगरू इलाके में हुआ जहां बारिश के पानी में एक 12 वर्षीय बच्चा डूब गया.

जयपुर में एक और हादसा, बारिश के पानी में एक बच्चा डूबा, SDRF की टीम कर रही तलाश
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार रात शुरू हुई तेज बारिश गुरुवार सुबह भी जारी है, जिससे अब लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जगह-जगह जलभराव, सड़क धंसने और मकान ढहने की खबरें आ रही हैं. विश्वकर्मा इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेसमेंट में पानी भरने के बाद डूबने से मौत हो गई है. अभी उनकी डेड बॉडी निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल ही रहा है कि एक और हादसे की खबर आ गई है. बगरू थाना इलाके में 12 वर्षीय बालक पानी में बह गया है, जिसे ढूंढने के लिए बचाव टीमें जुटी हुई हैं.

(खबर अपडेट की जा रही है) 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close