Anta By Election 2025 Result : राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरु हो गई है. ऐसे में जीत और हार के क्रेडिट को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. बीजेपी की साख का प्रश्न बनी यह सीट यदि उसके खाते में आ जाती है तो इसका श्रेय किसे मिलेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने NDTV के साथ खास बातचीत में खुलासा किया.
किसे मिलेगा जीत का क्रेडिट
मतगणना जारी रहने के बीच, शुरुआती रुझानों में पहले नंबर पर मोरपाल सुमन आगे जल रहे थे, नरेश मीणा दूसरे और कांग्रेस प्रमोद जैन भाया तीसरे पर. इन्हीं रूझावों के उतार चढ़ाव के बीच मदन राठौड़ ने स्पष्ट रूप से कहा कि हम बहुत अच्छे वोटों से जीतने वाले है. लगभग 20000 वोटों से हम जीतेंगे. पिछले चुनावों में कंवरलाल मीणा इस सीट पर 45000 वोटों से जीत दर्ज की थी.
अंता में जीत के तीन फैक्टर्स
अंता उपचुनाव में बड़ी जीत के दावे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने तीन प्रमुख कारण बताए हैं, जिनकी बदौलत पार्टी को बड़ी बढ़त मिलने की उम्मीद है. मदन राठौड़ के अनुसार, पहला कारण यह है कि जनता ने विकास को पसंद किया है. उनकी डबल इंजन की सरकार होने के कारण जनता को भरोसा है कि दोनों जगह सरकार होने से उन्हें सीधा फायदा मिलेगा.
दूसरा, कारण टीम की मजबूत एकजुटता है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम में कोई फूट नहीं है, और हमारी टीम के काम की बदौलत हमें यह जीत मिलेगी." इसके विपरीत, उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के हर खेमे में फूट साफ तौर पर दिखाई देती है."
तीसरा कारण उम्मीदवार का चयन है. राठौड़ ने कहा कि इस जीत का कारण हमारा उम्मीदवार मोरपाल सुमन है, जिस पर कोई आरोप नहीं है. वह एक सामान्य परिवार से आते हैं."