Anta By Election Result 2025: अंता उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने भी कांग्रेस प्रत्याशी भाया को जीत की बधाई दी. उन्होंने पार्टी के प्रदेश संगठन की रणनीति और कार्यकर्ताओं की मेहनत की भी तारीफ की. लेकिन बिना किसी का नाम लिए उन्होंने पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसा और उन्हें मौकापरस्त, आदतन बयानवीर और श्रेय बहादुर बताया.
प्रमोद जैन भैया को दी जीत की बधाई
पूर्व OSD लोकेश शर्मा ने अंता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट किया.उन्होंने लिखा कि अंता उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया जी को जीत की हार्दिक बधाई.लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन के पश्चात अब विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जय हुई है." शर्मा ने इस जीत का श्रेय प्रदेश कांग्रेस संगठन की रणनीति और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को दिया. उन्होंने सभी को बधाई देते हुए मतदाताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद किया.

लोकेश शर्मा का ट्वीट
Photo Credit: NDTV
पूर्व सीएम को बताया मौकापरस्त, आदतन बयानवीर
वहीं इस पोस्ट के दूसरे भाग में लोकेश शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बिना नाम लिए तीखा निशाना साधा है. जिसमें उन्हें ' मौकापरस्त, आदतन बयानवीर और श्रेय बहादुर' बताया गया है. उन्होंने पोस्ट में पूर्व सीएम गहलोत का नाम बिना लिया पूछा कि ये नेता बिना किसी भूमिका के बावजूद सबसे पहले आगे आकर अपनी पीठ ठोकने के प्रयासों में लग चुके हैं. उनसे सीधा सवाल पूछा जाएं राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रहते हुए, तमाम कंट्रोल अपने हाथ में और एकतरफ़ा फैसले लेने के बाद भी कांग्रेस पार्टी की सरकार रिपीट न करवा पाने की जिम्मेदारी कब लेंगे?"
यह भी पढ़ें: Anta By Election 2025: क्या है प्रमोद जैन भाया का सॉफ्ट पावर, जिसके आगे नहीं टिक पाए नरेश मीणा और मोरपाल सुमन