विज्ञापन
Story ProgressBack

मिशन क्राइम कंट्रोलः राजस्थान पुलिस की 218 टीमों ने 481 अपराधियों के खिलाफ की कार्रवाई, 132 गिरफ्तार

राजस्थान में नई सरकार की गठन के बाद से शासन-प्रशासन कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. प्रदेश के मुख्यालय की ओर से मिले निर्देशानुसार सम्भाग में पुलिस की ओर से एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया.

Read Time: 3 min
मिशन क्राइम कंट्रोलः राजस्थान पुलिस की 218 टीमों ने 481 अपराधियों के खिलाफ की कार्रवाई, 132 गिरफ्तार
खोजबीन के दौरान पुलिस टीम.

Area Domination Campaign: राजस्थान में नई सरकार की गठन के बाद से शासन-प्रशासन कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है.  क्राइम कंट्रोल के मिशन के तहत प्रदेश के मुख्यालय की ओर से मिले निर्देशानुसार बीकानेर सम्भाग में पुलिस की ओर से एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत पुलिस ने कई दर्जनों अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया.

रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि सभी जिला पुलिस अधीक्षक को थानावार एवं ग्रामवार अपराधियों की सूचियां तैयार करने और उनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए,

रेड टीमें तैयार कर अधिकारियों ने किया रवाना

सभी जिला पुलिस अधीक्षकों से समन्वय स्थापित कर वांछित और सक्रिय अपराधियों की सूची तथा रेड टीमें एवं रूट्स तैयार कर उन्हें अन्तिम रूप दिया गया. सभी थानों, ऑफिस, पुलिस लाइन, क्यूआरटी, आरएसी आदि को नियोजित करते हुए 966 पुलिस अधिकारियों व जवानों की 218 टीमें गठित की गई और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं टीमों को ब्रीफ कर रवाना किया गया.

इन टीमों ने सम्भाग के चारों जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ में कुल 1041 स्थानों पर दबिश दी। जिसमें कुल 481 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन अपराधियों में से 132 स्थाई वारन्टी, उद्घोषित अपराधी, मफरूर, गिरफ्तारी वारन्टी में वान्छित अपराधी पकड़े गए.

अलग-अलग अपराध करने वालों किया गिरफ्तार

239 से अधिक ऐसे अपराधियों का गिरफ्तार किया गया जो सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा, लोक शांति भंग करते, शराब के नशे में आवागमन में व्यवधान पैदा करते और नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए, साथ ही आम्र्स एक्ट में एक, एनडीपीएस एक्ट में 14, आबकारी एक्ट में 18 व अन्य एक्ट में 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

इस एक दिवसीय अभियान में 14 हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर अपराधी, ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जघन्य अपराधों में वान्छित 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. विभिन्न प्रकरणों में कुल 23 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

केन्द्रीय कारागृह में भी चेकिंग कर तीन बंदियों से किए 3 मोबाइल बरामद

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि 40 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा केन्द्रीय कारागृह में आकस्मिक चेकिंग कर 3 व्यक्तियों से 3 मोबाइल जब्त कर कारागृह अधिनियम धारा-42 के तहत कार्रवाई की गई. 

जिन बंदियों के पास से मोबाइल जब्त किए गए हैं उनमें अशोक कुमार (हत्या का अपराधी) पुत्र देशराज निवासी 9 बीएचडी उदाना, लूणकरनसर, भवदीप सिंह (एनडीपीएस एक्ट में अपराधी) पुत्र हरबंशसिंह निवासी बठिण्डा-पंजाब और भवानीगिरी (एनडीपीएस एक्ट में अपराधी) पुत्र शेरगिरी निवासी हाड़ला, कोलायत, बीकानेर है.

यह भी पढ़ें- जब चकमा खा गई फलोदी पुलिस, ड्रग तस्कर की बातों में आकर निर्दोष को भेज दिया जेल, 3.5 KG अफीम बरामदगी का है मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close