जेल से बाहर आएंगे आसाराम, मिली इलाज की इजाजत लेकिन कोर्ट ने रखी ये शर्त

राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को जोधपुर के ही एक निजी आयुर्वेद अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में दस दिन तक उपचार करवाने की अनुमति दी है. साथ ही कोर्ट ने कहा है कि कानून व्यवस्था बिगड़ने पर आसाराम को तत्काल जेल में वापस भेजा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Rajasthan News: आसाराम के ईलाज को लेकर एक नया अपडेट निकलकर सामने आया है. राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस विनीत कुमार माथुर आसाराम को जोधपुर के ही एक निजी आयुर्वेद अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में दस दिन तक उपचार करवाने की अनुमति दी है. कोर्ट में आयुर्वेद विश्वविद्यालय करवड़ जोधपुर की ओर से जोखिम को देखते हुए उपचार से असमर्थतता जताने पर निजी अस्पताल में उपचार की अनुमति देते हुए पुलिस को निर्देश भी दिए हैं. निर्देश में कहा गया कि सुरक्षा के लिहाज से पहले वहां का निरीक्षण करें उसके बाद ही आसाराम को उपचार के लिए वहा भेजा जाए. 

जोधपुर में जताई उपचार होने की असमर्थता 

सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल जोशी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय करवड़ जोधपुर की ओर से भेजी रिपोर्ट को पेश किया. आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने माधव बाग अस्पताल की ओर से बताए गए उपचार की सुविधा जोधपुर में होने की असमर्थता जताई. उन्होंने रिपोर्ट में कहा कि मरीज की उम्र 85 साल की है. ह्रदय संबंधी रोगी होने से जटिलता का जोखिम अधिक है. साथ ही कार्डियक यूनिट और आईसीयू यूनिट हमारे पास नहीं है. इसीलिए इलाज करना संभव नहीं है. ऐसी सुविधा यूनिवर्सिटी संजीवनी आयुर्वेद हॉस्पिटल में उपलब्ध है. 

Advertisement

असाराम के अधिवक्ता बोले

विश्वविद्यालय द्वारा उपचार से इंकार करने पर आसाराम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता बीआर बाजवा ने कहा कि जोधपुर में डॉ अरूण कुमार त्यागी का अस्पताल आरोग्यधाम केंन्द्र वहां पर आसाराम का उपचार करवाया जा सकता है. जो पहले भी आसाराम का उपचार कर चुके हैं और वहां पर सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके साथ ही माधव बाग अस्पताल के चिकित्सकों से भी सलाह प्राप्त कर सकते है. 

Advertisement

कानून व्यवस्था बिगड़ने पर तत्काल भेजा जाएगा जेल

कोर्ट ने सुनवाई के बाद कहा कि उम्र को देखते हुए उचित इलाज प्राप्त करना आवेदक का मौलिक अधिकार और जरूरत है. कोर्ट ने आवेदन को निस्तारित करते हुए पुलिस कस्टडी में आरोग्यधाम जोधपुर में 10 दिन तक आसाराम का उपचार करवाने की अनुमति प्रदान की है. कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए है कि सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिए पहले नामित पुलिस अधिकारी वहां की व्यवस्थाओं की जॉच करेंगे. उसके बाद आसाराम का वहां उपचार किया जाएगा. 

Advertisement

आरोग्यधाम के आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी और सुरक्षा प्रदान करने का खर्चा जेल या पुलिस द्वारा आवेदक को बताया जाएगा. जो आवेदक या उसके प्रतिनिधि की ओर से जमा करवाया जाएगा. कानून व्यवस्था बिगड़ने पर आसाराम को तत्काल जेल में वापस भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrested: हाई वोल्टेज ड्रामा, भ्रष्टाचार का जश्न... केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सामने आई भाजपा की पहली प्रतिक्रिया