Rajasthan News: राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे हिंडोली विधायक अशोक चांदना (Ashok Chandna) का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वे कोटा-बूंदी के पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते और उनका तेल निकालने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता ने यह तक कहा है कि जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो अधिकारियों को खून के आंसू रुलाएंगे.
'अधिकारियों का तेल निकाल दिया जाएगा'
अशोक चांदना ने 'कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में सांसद ओम बिरला के पाले हुए अधिकारी घूम रहे हैं. ये लोग पुलिस-प्रशासन के तंत्र को अपने हाथ में रखते हैं, और लोगों की खिंचाई करवाते हैं. मैं पुलिस प्रशासन ने उन अधिकारियों को कहना चाहता हूं कि किसी गलतफहमी में मत रहना. तीन साल बाद ये पर्ची सरकार चली जाएगी. तब आपके आका, आपको ढूंढने से भी नहीं मिलेंगे. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामने इस मंच से विश्वास दिला रहा हूं कि जो भी व्यक्ति उने पाले हुए अधिकारियों के इशारे पर किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता को परेशान करेगा, उनका तेल निकाल दिया जाएगा.'
'सत्ता में आने पर खून के आंसू रुलाऊंगा'
पूर्व मंत्री चांदना ने आगे कहा, 'पूरे 5 साल रिकॉर्डिंग चालू है. आप भी ये रिकॉर्डिंग करके रखना. जो भी कांग्रेस कार्यकर्ता के ऊपर अत्याचार करता है, उसे अगर खून के आंसू नहीं रुलाया तो मेरा नाम अशोक चांदना नहीं. अधिकारियों को अपनी नौकरी करनी चाहिए. जनता को न्याय दें. लोगों की सेवा करें. सरकारी योजनाओं के माध्यम से कैसे हर वर्ग को फायदा मिल सकता है, उस दिशा में काम करें. ऐसा करके आप किसी के ऊपर एहसान नहीं करेंगे. यही काम है आप लोगों का. लेकिन आप कुछ लोगों के इशारे पर जो कर्म कर रहे हैं, वो आपके ऊपर ही भारी पड़ने वाले हैं. इशारा करने वाले तो समय आते ही भाग जाएंगे. बाद में आपका फोन भी नहीं उठाएंगे. इसीलिए मैं आपको विश्वास दिला रहा हूं. किसी कांग्रेस पार्टी के साथी को डरने की जरूरत नहीं है.'
'डरो मत, सच बोलो और भरे बाजार बोलो'हिंडोली से तीसरी बार विधायक बने चांदना ने आगे कहा, 'जब हमारे नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा पर निकले थे तो उनको सरकार की तरफ से कहा गया कि जम्मू-कश्मीर में हम आपकी प्रोटेक्शन नहीं कर सकते. आपकी जान को खतरा है. तब राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दादी का खून इन मिट्टी में मिला हुआ है. मेरे पिता का खून इस मिट्टी में मिला हुआ है. अगर मेरा खून भी इस मिट्टी में मिलना लिखा होगा तो मिल जाएगा. लेकिन इस देश की एकता और अखंडता पर मैं आंच नहीं आने दूंगा. मैं अपनी जान दे दूंगा. इसीलिए मैं फिर कह रहा हूं. डरो मत, सच बोलो, बेधड़क बोलो और भरे बाजार बोलो. सत्य विचलित हो सकता है, मगर पराजित नहीं हो सकता. वे थोड़े दिन आपको दबा सकते हैं, आपको परेशान कर सकते हैं, लेकिन एक सच्चे कांग्रेस कार्यकर्ता को नेस्तनाबूत नहीं कर सकते.'
ये भी पढ़ें:- फोन टैपिंग मामले में लोकेश शर्मा ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंपे सबूत, अब गहलोत की बढ़ेगी मुश्किलें?