Rajasthan News: कांग्रेस (Congress) न्योता मिलने के बाद भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुई. कांग्रेस द्वारा इस कार्यक्रम को बीजेपी(BJP) का निजी इवेंट बताया गया. इसके बाद कांग्रेस पर बीजेपी इस मुद्दे को लेकर लगातार निशाना साधती आ रही है. वहीं इसपर कांग्रेस तर्क देती है कि राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बना है. शनिवार उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राम मंदिर के सवाल पर पलटवार करते हुए कुछ बड़ी बातें कही हैं. साथ ही उन्होंने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर भी जमकर निशाना साधा है.
#WATCH | Amethi, UP: Former Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "Ram Mandir has been constructed on the orders of Supreme Court...Even if the government was of UPA instead of NDA then also the temple would have been constructed...They(BJP) are spreading confusion...The public has… pic.twitter.com/p1FeClrvQk
— ANI (@ANI) May 18, 2024
'सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बना मंदिर'
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हुआ है. इनको भ्रम है. अगर सरकार एनडीए की नहीं होती और यूपीए की होती, बीजेपी की नहीं होती कांग्रेस की होती, तो भी मंदिर बनता क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है. वे भ्रम फैला रहे हैं और उनके भ्रम में कोई आने वाला नहीं है. जनता समझ चुकी है कि चुनाव जीतने के लिए पीएम मोदी किसी भी हद तक जा सकते हैं.
VIDEO | “Smriti Irani has betrayed the people here (Amethi). She didn't come here for five years. People remember everything. KL Sharma (Congress candidate from Amethi Lok Sabha seat) will win. Congress will win with huge majority” says former Rajasthan CM and Congress leader… pic.twitter.com/WSlusdXdtQ
— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2024
स्मृति ईरानी पर बरसे गहलोत
अमेठी दौरे के दौरान सीएम गहलोत ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'स्मृति ईरानी ने यहां (अमेठी) के लोगों को धोखा दिया है. वह पांच साल से यहां नहीं आईं. लोगों को सब कुछ याद रहता है. अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ही चुनाव जीतेंगे. कांग्रेस इसबार भारी बहुमत से जीतेगी.'
ये भी पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा का एक और खुलासा, गांधी नगर परियोजना को कैबिनेट नहीं, CM ने दी मंजूरी