विज्ञापन

Rajasthan: पानी मांगने पर ऐसा हमला कि 25 से ज्यादा फ्रैक्चर आए! अशोक गहलोत ने BJP विधायक पर साधा निशाना, किया ये ऐलान

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सोशल मीडिया पर पानी की मांग उठाने वाले एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस घटना के लिए बीजेपी विधायक अर्जुनलाल जीनगर को जिम्मेदार ठहराया है और कल पीड़ित से मिलने जाने का ऐलान किया.

Rajasthan: पानी मांगने पर ऐसा हमला कि 25 से ज्यादा फ्रैक्चर आए! अशोक गहलोत ने BJP विधायक पर साधा निशाना, किया ये ऐलान
राजस्थान: सोशल मीडिया पर पानी की मांग उठाने पर युवक पर जानलेवा हमला, गहलोत ने सरकार को घेरा

Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में एक युवक पर हुए जानलेवा हमले को लेकर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर बीजेपी विधायक अर्जुनलाल जीनगर (MLA Arjun Lal Jingar) पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर पानी की मांग उठाने वाले युवक सूरज माली (Suraj Mali) पर हुए हमले के बाद गहलोत ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने इस हमले को 'लोकतंत्र की हत्या की नई तस्वीर' बताया और कहा कि वह कल कपासन (Kapasan) जाकर पीड़ित से मुलाकात करेंगे.

गहलोत का सीधा हमला

अशोक गहलोत ने अपने X पोस्ट में लिखा, 'राजस्थान में चारों ओर अराजकता का माहौल बन चुका है. बलात्कार, हत्या, चोरी, डकैती जैसे क्राइम आम हो गए हैं. चिंताजनक ये है कि अब भाजपा विधायक ही गुंडागर्दी में शामिल हो रहे हैं.' उन्होंने चित्तौड़गढ़ के कपासन में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पानी के लिए चुनावी वादा याद दिलाने पर युवक सूरज माली पर जानलेवा हमला हुआ, जो बीजेपी राज में लोकतंत्र की हत्या की नई तस्वीर है.

'25 से ज्यादा फ्रैक्चर आए'

गहलोत ने आगे लिखा कि पीड़ित युवक के 25 से अधिक फ्रैक्चर आए हैं और उसकी हालत ऐसी है कि डॉक्टर अभी तक ऑपरेशन नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए और पूछा, 'क्या पुलिस ऐसे विधायक पर कार्रवाई करने की हिम्मत जुटा पाएगी? पुलिस ने अभी तक इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.'

क्या है पूरा मामला?

धोबी खेड़ा गांव के 20 वर्षीय सूरज माली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिछले कुछ समय से स्थानीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर को संबोधित करते हुए वीडियो पोस्ट किए थे. इन वीडियो में वह कपासन तालाब में मातृकुंडिया बांध का पानी लाने के चुनावी वादे को याद दिला रहा था. 15 सितंबर की शाम जब सूरज अपने दोस्त के साथ काम से लौट रहा था, तब कुछ अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने उसे रोककर लोहे के सरियों और पाइपों से बेरहमी से पीटा. हमलावरों ने उसके पैरों पर कई वार किए, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए. सूरज के मुताबिक, हमले से पहले उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं. हमले के बाद सूरज को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया.

पुलिस की जांच जारी, कांग्रेस का प्रदर्शन

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर सूरज का बयान दर्ज किया. सूरज ने अपनी रिपोर्ट में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और विधायक पर हमला करवाने का शक जताया है. कपासन थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अन्य सबूतों की तलाश कर रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. इस घटना के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को कपासन में धरना-प्रदर्शन किया और सूरज के लिए न्याय की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस नेताओं ने सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद यह मामला अब और भी तूल पकड़ने की संभावना है.

4 दिन बाद 3 आरोपी गिरफ्तार

Latest and Breaking News on NDTV

बताते चलें कि घटना के 4 दिन बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के अनुसार, हमले के आरोप में 23 वर्षीय मदनलाल गुर्जर, 27 वर्षीय राधेश्याम गुर्जर और 23 वर्षीय कैलाश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त कर ली है. पुलिस उपाधीक्षक हरजी लाल यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि हमले के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके और इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

ये भी पढ़ें:- विधायक को वादा याद दिलाने का अंजाम! पानी मांगने पर युवक के दोनों पैर तोड़े, कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close