
Bundi News: बूंदी शहर में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल पर कुछ अज्ञात युवकों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. यह हमला लंका गेट स्थित एक निजी होटल के बाहर हुआ. जानकारी के अनुसार, कार में सवार होकर आए हमलावरों ने अचानक सुरेश अग्रवाल पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में सुरेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत बूंदी जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है.
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. वहीं, जैसे ही हमले की खबर फैली, भाजपा नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचने लगे. हमले के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. यह घटना शहर में सनसनी फैलाने वाली साबित हुई है.
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
वारदात के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल सुरेश अग्रवाल को किसी तरह कार में डालकर बूंदी जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने तत्काल उनका उपचार शुरू किया. सुरेश अग्रवाल के हाथ और पैर में गंभीर फ्रैक्चर हुए हैं और शरीर पर कई जगह गहरे घाव हैं. हमले की खबर फैलते ही भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का अस्पताल में जमावड़ा लग गया.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, जिले में नाकाबंदी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, और कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस का बड़ा अमला मौके पर पहुंचा. पुलिस ने जिले में तुरंत नाकाबंदी करवाई और संदिग्ध वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. शहर के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर पुलिस की चेकिंग बढ़ा दी गई है. एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने मीडिया से बातचीत में कहा,"हमलावरों की पहचान के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया घटनाक्रम
घटना के प्रत्यक्षदर्शी शैलेश सोनी ने बताया, सुरेश अग्रवाल जी जैसे ही होटल पहुंचे, अचानक कोटा नंबर की कार आई. उसमें से बदमाश निकले और बिना कुछ कहे हमला कर दिया. सब कुछ-कुछ ही मिनटों में हो गया. जैसे-तैसे हम उन्हें बचाकर अस्पताल लेकर आए.
हमले के पीछे की वजह को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. कुछ लोग इसे पुरानी राजनीतिक रंजिश बता रहे हैं, तो कुछ इसे स्थानीय विवाद से जुड़ा मामला मान रहे हैं. पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- "नौजवान की परिभाषा च्युइंग गम की तरह है", कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कही ये बात