
Rajasthan News: राजस्थान के बहरोड़ में स्थित एक केमिकल प्लांट में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. रीको फेज-2 में स्थित इस प्लांट में एक पुराने बॉयलर में हुए जोरदार धमाके के बाद भीषण आग लग गई. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.
बॉयलर में धमाके से फैली आग
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, प्लांट के अंदर एक पुराने बॉयलर में अचानक धमाका हुआ, जिसके बाद आग तेजी से फैलने लगी. चूंकि यह एक केमिकल प्लांट है, इसलिए आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें और धुएं का काला गुबार दूर-दूर तक देखा जा सकता है. धमाके की खबर मिलते ही प्लांट में काम कर रहे मजदूरों और कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. सभी जान बचाकर बाहर की ओर भागे. कुछ ही देर में प्लांट के बाहर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और प्लांट कर्मियों के परिजन जमा हो गए, जिससे मौके पर भारी भीड़ लग गई.
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही बहरोड़ सहित आसपास के क्षेत्रों से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. केमिकल प्लांट होने के कारण आग पर काबू पाना एक बड़ी चुनौती है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी फोम और विशेष उपकरणों का इस्तेमाल कर आग को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. आग की भीषणता को देखते हुए और गाड़ियों को भी बुलाया गया है. मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को प्लांट से दूर रहने और भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने इलाके में यातायात को भी डायवर्ट कर दिया है ताकि आपातकालीन वाहनों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो. प्रशासन ने यह भी अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें.
प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर
हादसे की खबर मिलते ही बहरोड़ के एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं और राहत व बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बॉयलर में धमाका किस वजह से हुआ और क्या प्लांट में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं. फिलहाल, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- चपरासी भर्ती परीक्षा में बीटेक ग्रेजुएट ने की नकल की कोशिश, अंडरगारमेंट में डिवाइस लेकर पहुंचा
यह VIDEO भी देखें