राजस्थान में कांग्रेस महिला सेवादल की जिलाध्यक्ष पर कुल्हाड़ी से हमला, लहूलुहान हालात मे पहुंची थाने, जानें माजरा

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां कांग्रेस महिला सेवादल की जिलाध्यक्ष पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है. जिसमें वो जख्मी हो गई है. हमले के बाद कांग्रेस महिला नेता लहूलुहान हालात में खुद से थाने पहुंची.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Banswara Crime News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते कुछ लोगों द्वारा कांग्रेस सेवादल की जिलाध्यक्ष गायत्री खांट पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर लहूलुहान कर देने का मामला सामने आया है. खांट का परतापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार किया जा रहा है. कांग्रेस महिला सेवादल जिलाध्यक्ष गायत्री खांट ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ उनकी मां के घर बोरी गांव स्थित पीहर गई हुई थी. जहां पर उनके ही परिवार के काका अमरजी व उनके लड़कों ने बिना किसी कारण के अचानक से उनके सर को कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया और जमकर मारपीट की. 

कांग्रेस नेता की गले और पैरों पर गंभीर चोट

जिससे गले व पैरों पर गंभीर चोटे आई हैं. घटना गढ़ी थाना क्षेत्र के बोरी गाव की बताई जा रही है. जहां से वह किसी तरह से बचते बचाते गायत्री खांट लहूलुहान होकर गढ़ी थाने में पहुंची पुलिस में मामला दर्ज कराया है. उस दौरान गढ़ी थाने का निरीक्षण करने पहुंची पुलिस महा निरीक्षक एस परिमला और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे. जिन्होंने पूरी जानकारी ली और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए पीड़िता का उपचार कराने के निर्देश दिए.

Advertisement

जिलाध्यक्ष का पीहर पक्ष से चल रहा पुराना विवाद

जानकारी के अनुसार कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष और पीहर पक्ष के परिवार से के साथ पुराना विवाद बताया जा रहा है. जिसको लेकर आरोपियों ने अपनी मां से मिलने पहुंची गायत्री खांट पर अचानक से हमला बोल दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें - ऐसा क्या हुआ? मंडप से बिना दुल्हन लिए वापस लौट गया दूल्हा, जानें पूरा मामला

 

Advertisement