Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishta LIVE Updates: 550 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद आज 22 जनवरी, 2024 को प्रभु श्री राम अयोध्या लौट आए. जजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रामलाल को चांदी का छत्र अर्पित किया. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया के VVIPs मौजूद रहे. इसके बाद पूरे देश में राम ज्योति दीपोत्सव मनाया गया. अयोध्या से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लाइव अपडेट्स देखिए.
LIVE Updates:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा, अयोध्या में एक बेहद खास दिन की झलकियां.
Glimpses from a very special day in Ayodhya! pic.twitter.com/EYLYnThyos
- Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के सरयू घाट पर लेजर और लाइट शो चलाया गया है.
#WATCH | UP: Laser and light show underway at Saryu Ghat in Ayodhya after 'Pran Pratishtha' of Ram Lalla. pic.twitter.com/kdvF6ZITdQ
- ANI (@ANI) January 22, 2024
अयोध्या में राम लला की 'प्राण प्रतिष्ठा' का जश्न मनाने के लिए, भक्तों ने जम्मू के रघुनाथ मंदिर में मिट्टी के दीपक जलाए.
#WATCH | To celebrate the 'Pran Pratishtha' of Ram Lalla in Ayodhya, devotees light earthen lamps at Raghunath Temple in Jammu pic.twitter.com/R2ypUgTGVb
- ANI (@ANI) January 22, 2024
उत्तराखंड में अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के उपलक्ष्य में हरिद्वार में हर की पौड़ी पर 'दीपोत्सव' समारोह के मनाया गया. जहां मनमोहक दृश्य देखने को मिला.
#WATCH | Uttarakhand: Visuals of 'Deepotsav' celebrations at Har Ki Pauri in Haridwar to mark the Ayodhya Ram temple 'Pran Pratishtha' ceremony. pic.twitter.com/gI0G6oWlyN
- ANI (@ANI) January 22, 2024
राम लला की 'प्राण प्रतिष्ठा' का जश्न मनाने के लिए अयोध्या में आतिशबाजी से सजा आसमान. दीप और पटाखे जलाए गए.
#WATCH | Fireworks adorn the sky over Ayodhya to celebrate 'Pran Pratishtha' of Ram Lalla pic.twitter.com/L1zVVNkHPu
- ANI (@ANI) January 22, 2024
केरल में भी अयोध्या राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद तिरुवनंतपुरम में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के सामने दीये जलाए गए.
#WATCH | Kerala: Diyas lit up in front of Sree Padmanabhaswamy Temple in Thiruvananthapuram, after the Ayodhya Ram temple 'Pran Pratishtha' ceremony. pic.twitter.com/xSQPeZjFuL
- ANI (@ANI) January 22, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम लला की 'प्राण प्रतिष्ठा' के उपलक्ष्य में दिल्ली स्थित अपने आवास पर 'राम ज्योति' जलाते हुए की तस्वीरें साझा कीं.
रामज्योति! #RamJyoti pic.twitter.com/DTxg2QquTT
- Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मंदिर परिसर में मौजूद भाजपा सांसद हेमा मालिनी और साध्वी निरंजन ज्योति भाव-विभोर होकर थिरकती नजर आई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दोनों राम भजन पर थिरकती नजर आ रही है.
#WATCH | BJP MP and actor Hema Malini seen dancing with Union Minister Sadhvi Niranjan Jyoti at the Ram Temple premises in Ayodhya. pic.twitter.com/RPy8lf0DNx
- ANI (@ANI) January 22, 2024
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने अयोध्या स्थित भगवान शिव की पूजा की. इसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पीएम मोदी भगवान शिव की पूजा करते नजर आ रहे हैं.
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं पूरे पवित्र मन से महसूस कर रहा हूं कि कालचक्र बदल रहा है, यह सुखद संयोग है कि हमारी पीढ़ी को एक कालजयी पथ के शिल्पकार के रूप में चुना गया है, हजारों वर्ष बाद की पीढ़ी राष्ट्र निर्माण के हमारे आज के कार्यों को याद करेगी इसलिए मैं कहता हूं...यही समय है, सही समय है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन समाप्त करने के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहुंचे अतिथियों का अभिवादन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी भगवान शंकर की आराधना के लिए महादेव मंदिर चले गए.
#WATCH अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पहुंचे अतिथियों का अभिवादन किया।#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/4QtlFVzERH
- ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राम भारत की आस्था हैं, राम भारत का आधार हैं, राम भारत का विचार हैं, राम भारत का विधान हैं, राम भारत की चेतना हैं, राम भारत का चिंतन हैं, राम भारत की प्रतिष्ठा हैं, राम भारत का प्रताप हैं, राम प्रभाव हैं, राम प्रवाह हैं, राम नेति भी हैं, राम नीति भी हैं, राम नित्यता भी हैं, राम निरंतरता भी हैं, राम व्यापक हैं, विश्व हैं, विश्वात्मा हैं इसलिए जब राम की प्रतिष्ठा होती है तो उसका प्रभाव शताब्दियों तक नहीं होता उसका प्रभाव हज़ारों वर्षों तक होता है.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं, हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए. आज वह कमी पूरी हुई है. मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे.
🔴 Watch Live : खत्म हुआ 500 साल का इंतजार, अयोध्या में आज विराजेंगे प्रभु श्रीराम#RamMandirPranPrathistha #Ayodhya https://t.co/SwQdUKHlNa
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 22, 2024
PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा हर युग में लोगों ने राम को जीया है, हर युग में लोगों ने अपने-अपने शब्दों में, अपनी तरह से राम को अभिव्यक्त किया है. यह राम रस जीवन प्रवाह की तरह निरंतर बहता रहता है.
🔴 Watch Live : खत्म हुआ 500 साल का इंतजार, अयोध्या में आज विराजेंगे प्रभु श्रीराम#RamMandirPranPrathistha #Ayodhya https://t.co/SwQdUKHlNa
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 22, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राम भारतवासियों के अंतर्मन में विराजे हुए हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि राम अब टेंट में नहीं रहेंगे. राम भारत के संविधान में राम विराजमान हैं.
🔴 Watch Live : खत्म हुआ 500 साल का इंतजार, अयोध्या में आज विराजेंगे प्रभु श्रीराम#RamMandirPranPrathistha #Ayodhya https://t.co/SwQdUKHlNa
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 22, 2024
अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला हो गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पूर्ण होने के बाद प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे प्रभु राम अयोध्या आ गए हैं.
अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी रामभक्तों को राम राम कहते हुए कहा कि सदियों तक टेंट में रहने वाले हमारे राम आ गए हैं.
🔴 Watch Live : खत्म हुआ 500 साल का इंतजार, अयोध्या में आज विराजेंगे प्रभु श्रीराम#RamMandirPranPrathistha #Ayodhya https://t.co/SwQdUKHlNa
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 22, 2024
अयोध्या: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आज कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. जिसमें निर्देशक रोहित शेट्टी और राजकुमार हिरानी, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना ने कार्यक्रम स्थल पर एक तस्वीर के लिए पोज दिया.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला के साथ दंडवत होकर उन्हें प्रणाम करते नजर आए. इसकी तस्वीरें भी सामने आई है. जिसमें पीएम मोदी रामलला के सामने दंडवत नजर आ रहे हैं.
अयोध्या के नवनिर्मित भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न हो चुका है. 84 सेकेंड के शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद रामलला अयोध्या के नए मंदिर में विराजमान हो गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
🔴 Watch Live : खत्म हुआ 500 साल का इंतजार, अयोध्या में आज विराजेंगे प्रभु श्रीराम#RamMandirPranPrathistha #Ayodhya https://t.co/SwQdUKHlNa
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 22, 2024
🔴 Watch Live : खत्म हुआ 500 साल का इंतजार, अयोध्या में आज विराजेंगे प्रभु श्रीराम#RamMandirPranPrathistha #Ayodhya https://t.co/SwQdUKHlNa
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 22, 2024
राम लला के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और मिताली राज पहुंची अयोध्या.#sachintendulkar #mithaliraj #Ayodhyaramtemple #NDTVatAyodhya #RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/5Y84bN9rXY
- NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 22, 2024
अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने सभी राम भक्तों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि ये दिन हम सभी के लिए बेहद खास है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्षय कुमार शायद प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं पहुंच सकेंगे.
पीएम मोदी ने साझा किया राम मंदिर परिसर का एरियल व्यू
- NDTV India (@ndtvindia) January 22, 2024
पढ़ें लाइव अपडेट:- https://t.co/bnJwrY1CNQ#PMModi #RamMandirAyodhya #RamlalaPranPratishtha pic.twitter.com/ColqoyMC1l
अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेराय भी अयोध्या पहुंच गए हैं. विवेक ओबेरॉय बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं.
#WATCH | Actor Vivek Oberoi and singer Sonu Nigam arrive at Shri Ram Janmaboomi Temple in Ayodhya to attend the Pranpratishtha ceremony.
- ANI (@ANI) January 22, 2024
Vivek Oberoi says, "It's magical, spectacular. I have seen so many images of it. But when you see it before your eyes, it seems that you are... pic.twitter.com/U7YAFATnct
अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान विग्रह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवध पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे बाद भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंच रहे मेहमानों का स्वागत करते हुए दिख रहे हैं. वायरल हो फोटो में उत्तर प्रदेश सीएम योगी नवनिर्मित भव्य राम मंंदिर परिसर में खड़े होकर हाथ जोड़कर सभी का अभिनंदन करते हुए नजर आ रहे हैं.
अयोध्या पहुंचने वालों में फिल्म अभिनेता और अभिनेत्रियों का दौर शुरू हो चुका है. इनमें रणबीर कपूर पत्नी आलिया, विकी कौशल पत्नी कैटरीना कैफ के अलावा अभिनेता जैकी श्रॉफ, रोहित शेट्टी और कंगना रनौत शामिल हैं, जो अयोध्या राम मंदिर में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंचे हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन पर उनका अभिनंदन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर उनका स्वागत करते हुए लिखा, अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण. आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमायी उपस्थ्ति में अराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूत विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है. उन्होने आगे लिखा. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है. संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर 'राममय' हो गया है.
अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण!
- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2024
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व...